हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

वाड़ी में सरकारी जगह पर मार्किट बनाने की मांग  खाली जगह की नप करें तहकीकात -नंदागवली 

spot_img
वाड़ी में सरकारी जगह पर मार्किट बनाने की मांग 
खाली जगह की नप करें तहकीकात -नंदागवली 
वाड़ी,नागपुर – वाड़ी शहर में जगह की कमी को देखते हुए नगर परिषद मुख्यधिकारी ने खाली जगह की तहकीकात करने के लिए पूर्व पार्षद आशीष नंदागवली ने मुख्यधिकारी डॉ. विजय देशमुख़ को ज्ञापन सौंपा।
बताया कि वाड़ी में एक एकर जगह जवाहरलाल नेहरू कॉलेज को लगकर खसरा क्रमांक 55 जगह सरकारी है।लेकिन नप के अनदेखी के कारण यहां पर अब अतिक्रमण बसा होने की जानकारी नंदागवली ने दी।नन्दागवली ने कहा कि वाड़ी शहर में एक भी नप का मार्किट नही होने से दुकानदारों को सड़कों पर बसना पड़ रहा है।बार बार अतिक्रमण आने से गरीबों को नुकसान झेलना पड़ता।नगर परिषद ने शहर में खाली जगह को ढूंढ निकाला तो खुद का मार्किट बनेंगा और शहर में बसे अतिक्रमण धारकोको दुकाने मिलेंगे।
वाड़ी में खदान की जगह आज भी खाली पड़ी है।जो कि यह जगह कही साल पहले किसी को लीज पर देने की जानकारी है।खसरा क्रमांक 59 व 37 गिट्टी निकलने वाली मशीनें लगी थी।आज वह जगह खाली है।नप ने इसकी और ध्यान देने की मांग आशीष नंदागवली ने दी।
वाड़ी में जो भी जगह लीज पर दी गई है उस जगह लीज को रद्द कर वाड़ी नप के मार्किट के लिए काम लाने की मांग उठ रही है।
मुख्यधिकारी ने इस मामले को गंभीरतासे लेकर संबंधित विभाग को पत्र देकर एक महा के भीतर जानकारी हाशील कर तुरन्त करवाई करने की मांग नंदागवली ने की।