वाड़ी में सरकारी जगह पर मार्किट बनाने की मांग
खाली जगह की नप करें तहकीकात -नंदागवली
वाड़ी,नागपुर – वाड़ी शहर में जगह की कमी को देखते हुए नगर परिषद मुख्यधिकारी ने खाली जगह की तहकीकात करने के लिए पूर्व पार्षद आशीष नंदागवली ने मुख्यधिकारी डॉ. विजय देशमुख़ को ज्ञापन सौंपा।
बताया कि वाड़ी में एक एकर जगह जवाहरलाल नेहरू कॉलेज को लगकर खसरा क्रमांक 55 जगह सरकारी है।लेकिन नप के अनदेखी के कारण यहां पर अब अतिक्रमण बसा होने की जानकारी नंदागवली ने दी।नन्दागवली ने कहा कि वाड़ी शहर में एक भी नप का मार्किट नही होने से दुकानदारों को सड़कों पर बसना पड़ रहा है।बार बार अतिक्रमण आने से गरीबों को नुकसान झेलना पड़ता।नगर परिषद ने शहर में खाली जगह को ढूंढ निकाला तो खुद का मार्किट बनेंगा और शहर में बसे अतिक्रमण धारकोको दुकाने मिलेंगे।
वाड़ी में खदान की जगह आज भी खाली पड़ी है।जो कि यह जगह कही साल पहले किसी को लीज पर देने की जानकारी है।खसरा क्रमांक 59 व 37 गिट्टी निकलने वाली मशीनें लगी थी।आज वह जगह खाली है।नप ने इसकी और ध्यान देने की मांग आशीष नंदागवली ने दी।
वाड़ी में जो भी जगह लीज पर दी गई है उस जगह लीज को रद्द कर वाड़ी नप के मार्किट के लिए काम लाने की मांग उठ रही है।
मुख्यधिकारी ने इस मामले को गंभीरतासे लेकर संबंधित विभाग को पत्र देकर एक महा के भीतर जानकारी हाशील कर तुरन्त करवाई करने की मांग नंदागवली ने की।