वाड़ी में मनसे ने किया रास्ता रोको…देशपांडे पर हुए हमले का किया निषेध…
कार्यकर्ताओ को लाया गया थाने ,फिर छोड़ दिया
वाड़ी,नागपुर WH न्यूज़ – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता सन्दीप देशपांडे पर हुए हमले का शनिवार को वाड़ी मनसे कार्यकर्ताओ ने वाड़ी काटोल बायपास पर रास्ता रोको आन्दोलन किया।
वाड़ी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को डिटेक कर थाने लाया व छोड़ दिया।
मनसे तालुका अध्यक्ष दीपक ठाकरे के नेतृत्व में रास्ता रोको आन्दोलन कर नारेबाजी कर घटना का निषेध किया गया।
देशपांडे पर हमला करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग दीपक ठाकरे ने की।
मनसे कार्यकर्ताओ ने बताया कि हमला करने वाले शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ता होने की जानकारी है।हमारे नेताओं पर हमले हम सहन नही करेंगे।
हेडकांस्टेबल गोविंद मांडवगड़े आन्दोलन स्थल पर पहुंचे व रास्ता साफ किया।कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ था।सभी मनसे कार्यकर्तों को वाड़ी पुलिस स्टेशन लाया गया पीआई प्रदीप रायनवार ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर समझ देकर सभी को छोड़ दिया।
आन्दोलन मनसे जिल्हा अध्यक्ष आदित्य दूरुगकर ,नागपूर जिल्हा उपाध्यक्ष सचिन चिटकुले, के मार्गदर्शन में नागपूर तालुका अध्यक्ष दिपक ठाकरे उपाध्यक्ष राकेश चौधरी ने किया । गुड्डू पारधी,तन्मय तेलरांधे,राकेश चौधरी,धनराज गिरीपुंजे,प्रीतम काम्पलीवार, संदीप माने,मुकेश मुंडेले, अजिंक्य वाघमारे,टीकेस उंदीरवाडे,अश्विन रामटेके,सोमेश येडे,राहुल बेले,आदित्य राऊत,अंकित कसार,शैलेश बागडे,विनीत तिवारी,यश तांडेकर,कार्तीक झा,राजेश हिंगवे,रामाजी यादव,महादेवराव शेळके,दिलीप गोंडेकर,गोपाल कुलमेथे आन्दोलन में उपस्थित थे।