वाड़ी में बिनाअनुमती चल रहे 5 अस्पताल को बन्द करने की नोटिस
-15 दिन का अल्टीमेट बन्द नही की तो करेंगे कार्रवाई
सीएस के आदेश पर नप मुख्यधिकारी विजय देशमुख़ ने बजाई 5अस्पताल को नोटिस
वाड़ी WH न्यूज़ – वाड़ी के वेल्ट्रीट अस्पताल को ताला लगने के बाद अब शहर के चार अस्पताल निशाने पर आएं है।बताया गया कि वाड़ी में चल रहे अवैध अस्पताल की शिकायत किसी कार्यकर्ता ने करने के बाद सिविल सर्जन ने इसका संज्ञान लेकर अस्पताल की जांच की तो बिना अनुमती के चलने का खुलासा हुआ।जिसमे वाड़ी के डॉ. अश्विन गजबे का गजबे अस्पताल,दत्तवाड़ी,नक्षत्र अस्पताल दत्तवाड़ी,होरीझन अस्पताल वाड़ी,यादव नर्सिंग होम,आशा हॉस्पिटल अमरावती रोड़ वाड़ी का समावेश है।प्रहार संघटना,द ग्रेट शिवराजे फाउंडेशन वाड़ी ने शिकायत की थी।
सूत्र ने बताया कि इनके अलावा वाड़ी में और भी अस्पताल बिना अनुमति के चल रहे है उनकी भी जांच कर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अवैध अस्पताल पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।
सिविल सर्जन ने नगर परिषद को पत्र देकर अवैध चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई करने के आदेश महराष्ट्र शासन राजपत्र असाधारण भाग चार ब क्र .20, सार्वजनिक आरोग्य विभाग अधिसूचना दि . 14/1/2012 , जिल्हा शल्यचिकित्सक सर्वोपचार रुग्णालय नागपुर जा क्र 918-20 दि 17-3-2023, जिल्हा शल्यचिकित्सक सर्वोपचार रुग्णालय नागपुर जा क्र 2383 दि 5-4-2023 के अनुसार आदेश दिए गए।
आदेश का पालन करते हुए नप मुख्यधिकारी डॉ. विजय देशमुख़ ने वाड़ी के चार अस्पताल को नोटिस जारी किया।
आदेश में कहा गया कि अस्पताल पंजीकरण प्रमाणपत्र नवीनीकरण प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि चूंकि आपके अस्पताल की पंजीकरण अवधि 31/03/2023 को समाप्त हो गई है, आप इनपेशेंट सेवा और सर्जरी कक्ष को जारी नहीं रख पाएंगे। उक्त सूचना प्राप्त होते ही 15 दिवस के अन्दर अन्तःरोगी सेवा एवं शल्य चिकित्सा कक्ष बन्द कर दें तथा वही प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रस्तुत करें। अन्यथा अस्पताल स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा और आप परिणामों के लिए जिम्मेदार होंगे।
अस्पताल की अमुमती के बाद ही शुरू करें।बन्द के आदेश के बाद भी अस्पताल बन्द नही किए गए तो सख्त कार्रवाई कर अस्पताल को बेमुदत बन्द करने की चेतावनी मुख्यधिकारी देशमुख़ ने दी।अस्पतालों को नोटिस जारी करने की जानकारी मुख्यधिकारी ने जिलाधिकारी,जिलाशल्य चिकित्सक व वाड़ी पुलिस स्टेशन को देने की जानकारी मुख्यधिकारी डॉ विजय देशमुख़ ने दी।