वाड़ी में अतिक्रमण का सफाया…अतिक्रमण निकालने नप पर भेदभाव का आरोप
-अमरावती मार्ग पर कार्रवाई,काटोल बाईपास रोड पर नही
– मुख्यधिकारी के मौजूदगी में निकाला अतिक्रमण
-ठेले हटाएं वेल्ट्रीट अस्पताल के जीने पर नप मेहरबान
– जिलाधिकारी ,सीपी के आदेश पर निकाला अतिक्रमण
वाड़ी,नागपुर –वाड़ी नगर परिषद क्षेत्र में नप का खुद का एक भी मार्किट नही होने से यहां अमरावती राजमार्ग कही सालो से छोटे दुकानदारों ने पेट पालने के लिए दुकानों का अतिक्रमण किया।लेकिन गुरुवार को वाड़ी के मुख्यधिकारी ने जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर शकड़ो अतिक्रमण का सफाया किया।वही गरीबो के दुकाने तोड़ दी लेकिन बड़े बड़े बिल्डिंग के जीने नहीं तोड़े।वेल्ट्रीट अस्पताल का जीना अतिक्रमण है जब बुलडोजर वहां पहुंचा तो बिल्डिंग के मालिक खेमचंदानी भी मौजूद थे।
खेमचंदानी ने जीना तोड़ने को कहा लेकिन नप के स्वास्थ्य निरीक्षक धनंजय गोतमारे ने बुलडोजर को वापस कराया।और कहा कि किसी के जीने नही तोड़े।आखिर नप कर्मचारी इतने मेहरबान क्यो ऐसा सवाल नागरिकोने ने पूछा।
इस सन्दर्भ में मुख्यधिकारी डॉ. विजय देशमुख़ को पूछने पर कहा कि किसी को राहत नही दी है।जो भी अतिक्रमण है उन्हें तोड़ा जाएगा।शहर के यातायात वाले सड़को पर बसे अतिक्रमण को भी निकाला जाएगा।
वाड़ी नाका न 10 से लेकर खड़गाव टी पॉइंट तक दोनों साइट पर लगे अतिक्रमण का सफाया किया।
दो जेसीपी के साथ नप के कर्मचारियों ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया।अतिक्रमण मुहिम के चलते कुछ गड़बड़ी ना हो इसलिए वाड़ी पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रहा।
नप अधिकारियों के अनुसार हाइवे रोड़ से 22 मीटर तक अतिक्रमण की कार्रवाई की गई।
शहर में प्लाई ओहर ब्रिज का काम युध्द स्तर पर चल रहा है।ऐसे में वाड़ी में यातायात की समस्या बनी है।शाम के समय ट्रैफिक जाम होता है।कही दुर्घटनाएं भी हुई है।इस समस्या के रोकधाम के लिए सीपी ने अतिक्रमण निकलने के लिए मौखिक आदेश दिए।
नागरिकों का कहना है कि नप ने अतिक्रमण में भेदभाव किया है।अतिक्रमण की कार्रवाई सभी पर होना चाहिए लेकिन ऐसा नही हो रहा है।कही साल से नप के सामने बैठे फूल वाले,मय्यत के सामान के दुकानों को हटाया गया।
केवल एक ही मार्ग का अतिक्रमण हटाया जा रहा है।दत्तवाड़ी के भीतर,खड़गाव रोड़ पर,काटोल बायपास पर कार्रवाई के आदेश सीपी ने क्यो नही दिए यह सवाल नागरिकोने उठाया।
अतिक्रमण निकलने से वाड़ी में शकड़ो लोग बेरोजगार हुए है।रोजमर्राकी रोजीरोटी कमाने वालों को दूसरा व्यवसाय नही होने से उनके परिवार पर भूखे रहने की नौबत आई है।
नप करें खुद के मार्किट की व्यवस्था
वाड़ी नगर परिषद के पास खुद का मार्किट नही है।नप ने मार्किट की व्यवस्था कर दुकानदारों को देने की मांग उठ रही है।लेकिन सालों से उठ रही इस मांग को यहां के नेताओ ने ध्यान नही दिया।जिसके कारण वाड़ी में आज भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण बढ़ा है।
पहले दुकानों की व्यवस्था करें फिर अतिक्रमण निकले ऐसी मांग भी दुकानदारों ने की।
काटोल बायपास रोड पर अतिक्रमण
अमरावती रोड का जैसा अतिक्रमण निकाला उसी तरह काटोल रोड़ का भी अतिक्रमण निकालने की आवश्यकता है।यहां पर फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा बना हुआ है।पैदल चल नही सकते।यातायात को इस रोड से बाधाएं निर्माण होती है।क्या यह भेदभाव नही ऐसा सवाल भी लोगो ने उठाया।