वडधामना में कार जलकर खाक,ग्रामपंचयत में वोटिंग करके लौट रहे थे ..6 लोग बाल बाल बचे
वाड़ी,नागपुर (दिपक डोंगरे ) – ग्रामपंचयत चुनाव में वोटिंग डालकर घर लौटते समय वडधामना में भारत पेट्रोलपंप के पास एक कार में अचानक आग लगने से करीब 6 लोग बाल बाल बचे।रविवार को शाम करीब 8.30बजे यह घटना हुई।बताया गया कि खराळा ग्राम पंचायत तहसिल नरखेड जिल्हा नागपुर में ग्रामपंचयत चुनाव था। 6 लोग नागपुर से कार द्वारा वोटिंग करने गए थे।
वोटिंग कर नागपुर लौटते वक्त कार क्रमांक MH -49 AT4441 वडधामना में पहुंचते ही अचानक चालक राजु टेकाम मन्नाथखेडी को कार से अंगार निकलते दिखाई दी।वैसे ही कार चालक राजू ने कार को रोका व सभी 6 सवार लोगो को कार से बाहर निकला।कुछ ही समय मे कार को आग ने काबू में लिया।बीच सड़क पर कार धधक देख कुछ देर के लिए यातायात भी ठप्प हुआ।
बाजू में पेट्रोल पंप होने से खतरा बढ़ते देख लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग काबू में नही आई टायर फटने की आवाज भी तेजी से हो रही थी।इसकी सूचना वाड़ी नप के अग्निशमन को दी।वाड़ी से अग्निशमन कर्मचारियों ने कार को बुझाया।पूरी तरह कर जलकर खाक हुई।कार में सवार 6 लोग बाल बाल बचे।वाड़ी के पीआई प्रदीप रायनवार घटनास्थल पर पहुंचे।बताया कि कोई जनहानी नही।किसीकी शिकायत नही फिर भी घटना की जानकारी दर्ज होंगी।आगे की जांच चल रही है।