वडधामना फार्म हाउस पर बर्थ डे पार्टी…फायरिंग की अफवाह…!अजित सातपुते को फसाने की राजनीतिक साजिश..!
– वाड़ी पुलिस ने तुरन्त ली एक्शन ..फायरिंग का अबतक खुलासा नही..बड़े नेता का डाव सक्सेस…झूठी खबर देने वालो की हो जांच,करें कार्रवाई
नागपुर WH NEWS क्राइम – वाड़ी पुलिस स्टेशन में फायरिंग के मामले से शहर सुर्खियों में आया।क्या वाकई यह फायरिंग हुई या नही इसकी पुष्टि अबतक हुई नही।लेकिन इस मामले में अजित सातपुते को बदनाम करने की राजनीतिक साजिश सक्सेस हुई ।
वडधामना के एक फार्म हाउस पर 9 नवंबर यानी दिवाली के पूर्व एक बर्थ डे पार्टी में फायरिंग होने की जानकारी पुलिस मिली व वाड़ी पुलिस सख्त में आई।फायरिंग के मामले को पीआई प्रदीप रायन्नावर ने गंभीरता से लेकर जांच की ,बदमाश से लेकर पार्टी में शामिलो को बुलाकर जांच की लेकिन अबतक फायरिंग पुष्टी नही हुई।इस मामले के बारे में सूत्र ने बताया कि कुछ दिन पहले कुख्यात अजित सातपुते जैल से पेरोल पर आया था।वैसे अजित अब शांत हुआ है।भुरू गेंग के सचिन ठाकुर नामक का जन्म दिन था उस पार्टी में अजित को भी आमंत्रित किया और अजित गया भी।
पार्टी की भनक अजित के कुछ विरोधी व वाड़ी का एक बड़ा नेता को लगी।इसके बाद अजित को जैल से पैरोल भी नही मिलना चाहिए इस उद्देश्य से बर्थ डे पार्टी की सूचना पुलिस को दी गई।इस सूचना से पुलिस सख्त में आकर कार्रवाई की लेकिन फायरिंग की खबर आखिर अफवाएं निकली..!अबतक फायरिंग होने की एफआईआर भी नहीं हुई।फायरिंग होती तो पुलिस के हाथ से आरोपी नही छूटते क्यो की वाढी पुलिस सक्षम है।जब फायरिंग हुई ही नही तो भला कैसे आरोपी मिलेंगे ?अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर फायरिंग होने की झूठी खबर पुलिस को किसने दी ?
जिसने खबर दी उसकी पुलिस ने जांच की है क्या?इसके पीछे राजनीतिक साजिश है क्या?झूठी खबर देनेवाले इस मामले में दोषी नही क्या?दोषी है तो पुलिस झूठी खबर देने वालो पर अब कार्रवाई करेंगी क्या?शान्त वाड़ी शहर को अशांती फैलाने वालों पर कार्रवाई होना जरूरी है।आगे चुनाव है।झूठी खबर देने वालो पर कार्रवाई नही हुई तो आगे भी पुलिस को गुमराह कर सकते है व गेंगवार बढ़ने की संभावना भी है।
अजित को फसाने की राजनीतिक साजिश..!
वाड़ी शहर में अजित का नाम है।चुनाव के समय अजित न आएं यही कुछ राजनीतिक बड़े नेता को लगता है।बस अब कैसे अजित सातपुते के खिलाफ आवाज उठाया जाए तो बर्थ डे पार्टी का मौका मिला व झूठी फायरिंग का मैसेज छोड़ दिया..बस अजित फिर चर्चा में आया।मीडिया ने भी इसकी जांच पड़ताल नही की जिसने जैसे बताया उस आधार पर खबरे परोसी गई।वाढी पुलिस इस मामले ने बारकाइसे जांच की और कर रहे है।अब पुलिस ने दूसरे दिशा से जांच कर पुलिस को दी गई सूचना की पड़ताल कर झठे मेसेज देने वालो पर कार्रवाई होनी चाहिए।
अजित के माता पिता को हो रहीं परेशानी
अजित पैरोल पर आया माता पिता को बढ़ी खुशी हुई।दिवाली बेटे के साथ मनाने का माता पिता की इच्छा थी।अब बेटा शान्त हुआ है।लेकिन अजित का बर्थ डे पार्टी में जाना ही दिवाली को अंधेरे में करना हो गया।इस मामले को लेकर अजित के बूढ़े माता पिता को बार बार थाने के चक्कर काटना पड़ रहा है।कुछ साल शांत रहने वाले माता पिता को फिर से बेटे का टेंशन बढ़ा है।इस झूठे मामले से माता पिता दुःखी हुए है।अजित फिर से जैल में गया है।अब इसके आगे अजित को पेरोल मिलती या नही यह तो बताना मुश्किल है।
भाई बर्थ डे पार्टी का नाम लिया तो डर लगता
जिसकी पार्टी थी वह सचिन ठाकुर अपने साथियों के साथ वाड़ी पुलिस स्टेशन में आया था।एक पत्रकार ने उसे पूछताछ की व बर्थडे की शुभकामनाएं दी तो सचिन बोला बाई बर्थ डे पार्टी का नाम मत लो डर लगता है।कुछ नही करने के बाद भी परेशनी हो रही है।सचिन ठाकुर डरा हुआ था।जब कुछ नही किया तो डरने की क्या बात है इस सवाल पर सचिन बोला कुछ नही किया बावजूद पुलिस तकलीफ दे रही है इस लिए डर लगता है।बस इस मामले की पुलिस गहराइसे जांच करे व झूठी खबर देने वालो पर कार्रवाई करें यही मांग अब उठ रही है।
हर खबर पर रहती पीआई की पैनी नजर
वाड़ी पुलिस स्टेशन के पीआई प्रदीप रायन्नावर जब से वाड़ी में आएं तब से असामाजिक तत्व पर पैनी नजर बनाए रखते है।शहर के अवैध धंदे भी बन्द है।बड़े बड़े बदमाशों पर मोका जैसी कार्रवाई भी की है।अबतक किसी ने यहां पर मौका की कार्रवाई नही की थी जो रायन्नावर ने की है जिसके कारण वाड़ी के बदमाश डरे हुए है।हर मामले को पीआई न्याय देने का प्रयास करते है।जिसके कारण पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दिवाली भेट कार्यक्रम में रायन्नावर को प्रमाणपत्र देंकर सम्मानित किया।वाढी पुलिस की असामाजिक तत्व के खिलाफ हमेशा पैनी नजर रहती है।