लावा में निकली धूम धाम से श्री साई बाबा की पालखी शोभायात्रा,नए साल का किया स्वागत
संवाददाता वाड़ी
नए साल के पावन उपलक्ष्य पर लाव्हा गाव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से श्री साईबाबा पालखी शोभायात्रा उत्साह के साथ निकाली गई श्री साई पालखी शोभायात्रा का यह चौथा साल है।पालखी का आयोजन श्री साई संध्या उत्सव मंडल ने किया।सोनबानगर की और से श्री साई पालखी शोभायात्रा लाव्हा साई मंदिर से पालखी को आरंभ किया गया व सोनबानगर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर समापन किया गया।
श्री साई पालखी शोभायात्रा में साईबाबा के वेश में भक्त, घोड़े बग्गी, साईबाबा की प्रतिमा, डीजे धुमाल, रोड लाइट, आकर्षण का केंद्र रहा।मंडल के अध्यक्ष जीतेन्द्र सोनी,
उपाध्यक्ष बालकृष्ण सोनी ,कोषाध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने बताया की यह पालखी हर वर्ष नए साल में निकाली जाती है।सर्वधर्म समभाव का संदेश साईं पालखी से देते है।
पालखी में पूर्व उपसभापति सुजीत नितनवरे , लावा ग्रामपंचायत सरपंच ज्योत्सना नितनवरे, खड़गाव के सरपंच देवरावजी कडु , महेश चोखांदरे , श्यामभाऊ मंडपे , साई भक्त प्रकाश डवरे , अशोक आगरकर , मंगेश खोरगड़े, रामेश्वर ढवड़े , भूपेन दाते , पिंटू हालमोरे , अनूप मुरतकर , मुकेश भूरे प्रमुखतासे उपस्थित थे।
पालखी को सफल बनाने मंडल के सदस्य
ऋतिक चौहान , नागेंद्र सोनी , संतोष शेंडे , प्रियांशु सिंह , सूरज सोनी , लोकेश जगताप , उमेश सोनी , शिवा गुप्ता , आशीष सोनी, हर्ष सिंह , मनोहर नानोरकर , योगेंद्र सोनी , सागर नानोरकर , आकाश सोनी , गंगा नानोरकर , तबला वादक अभिषेक ठाकरे ने अथक परिश्रम उठाये।