हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

लाखो की लागत से बना स्मारक, खंडहर में तब्दील ..शिवाजी महाराज के जीवन पर बने चित्र झाड़ियों फंसे..हाइवे में टूट सकता है आधा हिस्सा..आखिर क्यों किया लाखो का खर्चा…जिम्मेदार अधिकारी पर हो कार्रवाई

spot_img

लाखो की लागत से बना स्मारक, खंडहर में तब्दील ..शिवाजी महाराज के जीवन पर बने चित्र झाड़ियों फंसे..हाइवे में टूट सकता है कुछ हिस्सा..आखिर क्यों किया लाखो का खर्चा…जिम्मेदार अधिकारी पर हो कार्रवाई..! मंजूर निधि 28 लाख 49 हजार 530,खर्च किए 13 लाख 68 हजार 950
नागपुर वाड़ी – वाड़ी नगर परिषद की और से निर्माण हुए अमर जवान शहीद स्मारक खंडहर बना।शिवाजी महाराज के जीवन पर बनाएं गए चित्र झाड़ियों में फंसने से उसे कौन बाहर निकलेंगे यह सवाल उठ रहा है।नप के अनदेखी का शिकार बना है स्मारक।बताया गया कि 2019 में इस स्मारक के लिए नगर परिषद ने बनाने का फैसला लिया।मंजूर मंजूर निधि 28 लाख 49 हजार 530, हुए है जिसमे से अबतक खर्च किए 13 लाख 68 हजार 950 रुपए, लाखो की लागत से बना स्मारक आज हाइवे के जगह पर आने से विवादित है।जिसके कारण नगर परिषद भी ध्यान नही दे रही है।

तत्कालीन मुख्यधिकारी जुम्मा प्यारेवाले के कार्यकाल में यह स्मारक बना।हाइवे की जगह पर स्मारक कैसे बनाया गया।बिना अनुमति के स्मारक पर लाखों का खर्चा कैसा किया यह सवाल रिपब्लिकन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर डबरासे ने किया।डबरासे ने इसकी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत हासिल करने पर स्मारक का सत्य बहार आया।शिवाजी स्मारक बनाने के लिए विरोध नही है लेकिन हाइवे की बिना अनुमति के लाखों का बेफिजूल खर्चा कर हाइवे ने यदि तोड़ा तो लाखों के खर्च का जिम्मेदार कौन यह सवाल डबरासे ने करते हुए इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

स्मारक में बिजली ,पाणी के लिए बोरवेल बनाया गया लेकिन अब कचरे में बन्द पड़े है।
स्मारक में शिवजी महाराज के जीवन पर 6 चित्र बनाएं गए।पूरा स्मारक झाड़ियों में तब्दील हुआ।बताया गया कि स्मारक का 10 फिट तक हिस्सा हाइवे आता है कभी भी टूट सकता है।सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी चौकाने वाली है।जब हाइवे में जगह है तो उस जगह पर बिना अनुमति के नप ने निर्माण कैसे किया।तत्कालीन मुख्यधिकारी जुम्मा प्यारेवाले ने इस काम का निर्माण किया। ठेकेदार को इसका कुछ भुगतान किया गया।कुछ भुगतान बाकी होने की जानकारी है।अब इस मामले को मुख्यधिकारी डॉ. विजय देशमुख़ देखेंगे।स्मारक के फाइल की पढ़ाई कर ठेकेदार का भुगतान नही करेंगे।

Advertisements

 

क्या कहते है मुख्यधिकारी…

स्मारक नियमो है या नही इसकी जांच करेंगे।मेरे कार्यकाल में स्मारक बना नही।स्मारक का भुगतान रोका है।जांच करके जानकारी देंगे।
डॉ. विजय देशमुख़,मुख्यधिकारी नप वाड़ी