रॉयल्टी भरने के बाद भी तहसीदार जबरन पकड़ रहें रेती ट्रकों को…पारशिवानी तहसीदार की मनमानी
-वाहनधारक परेशान बोले कहां से भरेंगे क़िस्त
-तहसीलदार प्रशांत सांगड़े पर कार्रवाई की मांग
-कार्रवाई नही की तो कोर्ट में जाने की चेतावनी
नागपुर – महाराष्ट्र के नागपुर जिले में अभी रेती घाट खुले नही।फिर भी जिले में चल रहे निर्माण कार्य के लिए रेती आ रही है जिसके कारण निर्माणाधीन को राहत मिल रही है।यह रेती एमपी से आ रही है।लेकिन जैसे ही एमपी से ट्रक महाराष्ट्र सीमा पार करते है वैसे ही अधिकारी पकड़ लेते है और जुर्माना ठोकते है।
ऐसा ही एक मामला दिनांक 24 जनवरी को सामने आया।
नागपुर निवासी अब्दुल्ला खान के टिप्पर क्रमांक एम एच 40 सीएम 0738 24 जनवरी 23 को दोपहर 1.30 बजे एमपी से रेती लादकर आ रहा था।
एमपी खनिज साधन विभाग को बाकायदा 9 ब्रास की रॉयल्टी अदा की थी जो कि 25 जनवरी तक वैध थी।साथ ही महाराष्ट्र के प्रवेश के लिए भी रॉयल्टी भरी गई जिसकी वैलिडिटी भी 25 जनवरी तक थी।जिसका ईटीपी न 8207492 है।दोनों राज्य के रॉयल्टी भरने बावजूद पारशिवनी के तहसीलदार प्रशांत सांगड़े ने ऐसे कही रेत के ट्रकों पर बेकायदा कार्रवाई कर वाहनधारको को परेशान किया।
जब सरकार को राजस्व दे रहे तो कार्रवाई क्यो यह सवाल वाहनधारको ने शनिवार को तिलक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में पूछा।अब्दुल्ला का ट्रक बीते 15 दिनों से तहसील कार्यालय में रखा है।25 जनवरी को तहसीलदार ने महसूल अधिकारी समक्ष रहने की नोटिस दी गई।31 जनवरी को उपस्थित रहने को कहा गया।तहसीलदार के आदेश पर अब्दुल्ला 31 जनवरी उपस्थित रहनकर अपना जवाब दिया।टिप्पर में कितनी रेत है इसकी गिनती उपविभागीय अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग से 6 फरवरी को की गई।
जिसमें 25.46 घनमीटर यानी 8.99 ब्रास पाई गई।
जितनी रॉयल्टी एमपी सरकार को उतनी ही रेत टिप्पर में पाई गई।अब सवाल यह उठ रहा है कि दोनों राज्य को वाहनधारक रॉयल्टी अदा कर रहें है तो कार्रवाई क्यो?वाहनधारको ने गाड़िया क़िस्त पर ली है।जिसकी क़िस्त महीने की लाखों रुपये है।तहसीलदार प्रशांत सांगड़े ने बेमतलब गाड़िया तहसील कार्यालय में खड़ी करने से कैसे क़िस्त भरेंगे यह सवाल भी पत्रकार परिषद में किया गया।आखिर तहसीदार का क्या उद्देश्य है जानबूझकर गाड़ियों को रखना।
इस मामले की शिकायत खनिकर्म उपजिल्हाधिकारी नागपुर,मुख्यमंत्री,गृहमंत्री,महसुलमंत्री,नागपुर जिलाधिकारी व उपविभागीय अधिकारी को दी गई है।मांग की है कि तहसीलदार प्रशांत जांगड़े भ्रष्टाचारी है उन पर सख्त कार्रवाई कर निलंबित किया जाए।कार्रवाई नही करने पर न्याय की गुहार कोर्ट में लगाएंगे।
पत्रकार परिषद में वाहनधारक अब्दुला खान ने जानकारी दी।