हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

मेडिकल के निजी सिक्यूरिटी गार्ड की उपेक्षा..दो दो महा तक नही वेतन -केवल 6 हजार रुपए महा में करना पड़ रहा परिवार का गुजारा -99 गार्ड की समस्या पर कौन ध्यान देंगे…वेतन बढ़ने की आस पर कर रहे डयूटी -2 गार्ड को जबरन निकाला..!

spot_img

मेडिकल के निजी सिक्यूरिटी गार्ड की उपेक्षा..दो दो महा तक नही वेतन
-केवल 6 हजार रुपए महा में करना पड़ रहा परिवार का गुजारा
-99 गार्ड की समस्या पर कौन ध्यान देंगे…वेतन बढ़ने की आस पर कर रहे डयूटी
-2 गार्ड को जबरन निकाला..!

नागपुर – मध्य भारत का प्रसिध्द अस्पताल मेडिकल कॉलेज में यूनिटी सिक्युरिटी फोर्स के 99 गार्ड अपनी सेवा दो दे रहे ,लेकिन काम का मोबदला नही मिलने से परेशान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिटी सिक्युरिटी फोर्स ,नागपुर चन्द्रशेखर आदमाने के सिक्युरिटी को यह ठेका दिया गया है।सालों से उनके पास ही है।

लेकिन 11 साल से केवल 6 हजार रुपए पर गार्ड को 8 घण्टे की डियूटी करना पड़ रहा है।आज तक वेतन में बढ़ोतरी नही हुई।2013 से गार्डों की समस्या आज भी जस की तस है।गार्डों में संघटन नही होने कोई आवाज नही उठाते आवाज उठाने वालों पर यूनिटी सिक्युरिटी फोर्स कार्रवाई करते उन्हें काम से बन्द किया जाता है।दो गार्ड को काम से निकालने की जानकारी गार्ड ने नाम न छापने के शर्त पर दी।निजी गार्डों पर ध्यान रखने गव्हरमेंट चौकीदार हेड राजेश रामगिरकर है।लेकिन रामगिरकर अपने पोस्ट का फायदा उठाता है।

Advertisements

जानबूझकर निजी गार्ड को परेशान करता है।इस समस्या पर मेडिकल डीन राज गजभिए ने ध्यान देकर गरीब गार्ड पर हो रहे अन्याय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग निजी गार्ड ने की।बताया गया कि
महाराष्ट्र सुरक्षा बल ,अभिजीत कंपनी के अटेंडेंट को वेतन सही मिलता है।समय पर भी उनका वेतन होता लेकिन निजी गार्ड का वेतन दो दो महा नही होने की जानकारी दी है।6 हजार के वेतन में परिवार का कैसे गुजारा होंगा यह सवाल भी गार्ड ने किया।

मूल वेतन 9 हजार 700 दिया जाता है लेकिन गार्ड को केवल 6 हजार ही हात आते है।पीएफ 9700 पेंमेंट पीएफ 990 कट दर महा..डबल 1900 कटना चाहिए लेकिन नही कट ने की बात भी गार्ड ने कही।
कैसा करेंगे कम वेतन में गुजारा..वेतन बढ़ाए
मेडिकल की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली यूनिटी सिक्युरिटी फोर्स कंपनी नागपुर कही सालों से कम वेतन यानी 6 हजार रुपए ही दिया जाता है।सालों से वेतन में बढ़ोतरी नही की।6 हजार रुपए में परिवार का पालनपोषण,शिक्षण नही कर सकते।ओटी करने के बाद कुछ पैसे बढ़ते लेकिन ज्यादा ओटी भी नही कर सकते।गार्ड की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री,मेडिकल डीन ने गार्ड को मिनिमम वेतन देने और समस्या पर ध्यान देने की मांग है।

क्या कहते है…
वेतन समय पर देते..कौन कहता उसे सामने लाओ
हम गार्डों का वेतन समय पर देते है।कौन कहता है उसे सामने लाओ।जो भी जानकारी चाहिए ऑफिस में आकर लो।
चन्द्रशेखर आदमाने,यूनिटी सिक्युरिटी फोर्स नागपुर

Advertisements