हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

मालगाड़ी में टकराया इंजन, मची अफरा तफरी

spot_img

सतना रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला
सतना.
मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक ट्रेन का इंजन यार्ड में खड़ी मालगाड़ी जा टकराया। हादसे के चलते मालगाड़ी डिरेल हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये हादसा शंटिंग के दौरान होना बताया जा रहा है। यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से इंजन टकराया।

स्पीड कम थी, जोखिम टला
दरअसल, ये हैरान कर देने वाली घटना रविवार शाम को उस समय हुई, जब मालगाड़ी की शंटिंग की जा रही थी। आरएनडी-2 में एक मालगाड़ी (बीसीएन वैगन) मैहर की ओर जाने के लिए सिग्नल का इंतजार कर रही थी। शाम 6:10 बजे यार्ड में आरडी-1 से आरडी-4 में मालगाड़ी की शंटिंग चल रही थी। इस दौरान इंजन आरडी-4 लाइन की बजाय आरएनडी-2 लाइन में चला गया। इंजन ने वहां खड़ी मालगाड़ी के ब्रेकयान को टक्कर मार दी। वो तो गनीमत रही कि, मालगाड़ी को टक्कर मारने वाले इंजन की स्पीड कम थी, जिसके चलते मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी।

जांच के बाद होगा खुलासा
घटना के बाद पहले तो रेलवे कर्मचारियों ने मामले को छिपाने का खासा प्रयास किया। लेकिन, जब ये जानकारी जबलपुर मंडल के रेलवे अधिकारियों तक पहुंची, तब मामले की जांच शुरू की गई। रेलवे अधिकारी अब ये पता लगा रहे हैं कि, यार्ड या आरआरआई में किसकी गलती से ये हादसा हुआ है। फिलहाल, जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।

Advertisements