हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

महाराष्ट्र के महामूर्ख हैं संजय राउत’

spot_img

भड़के संजय निरुपम, कहा- शिंदे ‘बकरे’ नहीं बल्कि ‘शेर’ हैं
मुंबई.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के संजय राउत पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, संजय राउत ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘बलि का बकरा’ करार दिया था, जिसके बाद शिवसेना नेता ने उन्हें घेरा और कहा कि शिंदे ‘बकरे’ नहीं बल्कि ‘शेर’ हैं।

जुबान भी वैसी ही हो गई है
एक प्रेस कांफ्रेंस में संजय निरुपम ने कहा, “संजय राउत बार-बार कहते हैं कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के ‘बलि के बकरे’ हैं। शिंदे जी बकरा नहीं, शेर हैं और वो शिवसेना को बचाने निकले हैं, न कि किसी के सामने झुकने।” संजय निरुपम ने आगे कहा, “जबसे संजय राउत उन लोगों के साथ त्योहार मनाने लगे हैं जो बकरा ईद मनाते हैं, तबसे उनकी जुबान भी वैसी ही हो गई है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि महाराष्ट्र की असली ताकत शेर में है, न कि बकरे में।”

‘शिवसेना यूबीटी गौमांस खाने वालों के साथ खड़ी है’
संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे की तारीफ करते हुए कहा कि जिस शिवसेना को बाला साहेब ठाकरे ने खड़ा किया था, उसे कांग्रेस के पास बेच दिया गया, लेकिन एकनाथ शिंदे ने उसी शिवसेना को वापस खड़ा किया है, उसकी अस्मिता को बचाया है। संजय निरुपम की ओर इशारा करते हुए शिवसेना नेता बोले, “आप लोग गौमांस खाने वालों के साथ खड़े हैं और फिर हमें बाला साहेब के आदर्शों की सीख देते हैं? ये दोहरी मानसिकता है। हम बाला साहेब के विचारों को ज़मीन पर उतार रहे हैं।”

Advertisements

रोज कुछ न कुछ बोलते हैं
इतनी ही नहीं, शिवसेना नेता ने आगे कहा कि साल 2022 में जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री बने, तबसे संजय राउत रोज़ कहते रहे हैं कि सरकार अगले महीने गिरेगी, लेकिन सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया और दोबारा जीतकर आई। ये जनसमर्थन का प्रमाण है।

विधायकों को खरीदने के आरोप पर बोले संजय निरुपम
पीसी में संजय निरुपम ने कहा, “हम पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया गया, लेकिन सच ये है कि हमारे उपमुख्यमंत्री सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं, न कि सौदेबाज़ी में। 20 प्रतिशत की स्ट्राइक रेट वाली शिवसेना यूबीटी को महाराष्ट्र की जनता ने जवाब दे दिया है। उन्हें बताया है कि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब के साथ गद्दारी की है और जो झूठ फैलाता है, वो झूठी खबरों का सरदार बन जाता है, जैसे संजय राउत। वह महाराष्ट्र के महामूर्ख हैं।