हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान, बचना मुश्किल

spot_img

एयर डिफेंस डीजी ने दी चेतावनी- हमारे पास उनसे निपटने के लिए पर्याप्त हथियार
नई दिल्ली.
भारतीय सेना के एयर डिफेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना के पास पाकिस्तान में हर लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता है। पूरा पाकिस्तान भारत की रेंज में है। अगर पाकिस्तान अपनी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी से शिफ्ट करते हुए खैबर पख्तूनख्वा जैसे इलाके में भी कर दे, तब भी उन्हें भारत की रेंज से बच नहीं सकते।”

यह जानकारी मिल रही है
उन्होंने यह चेतावनी उस संदर्भ में दी, जिसमें कहा गया है कि भारत के पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमले के बाद पाकिस्तानी सेना अपने मुख्यालय को रावलपिंडी से शिफ्ट करने पर विचार कर रही है, जिससे वो भारत की पहुंच से दूर हो सके। लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने भारतीय सेना की क्षमता पर बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त हथियार हैं। इन हथियारों के ज़रिए पाकिस्तान की गहराइयों में भी निशाना साधा जा सकता है।”

नागरिकों को बनाया ढाल
पाकिस्तान के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए एयरस्पेस को बंद न करने के विषय में भी लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने बात की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने उन विमानों में यात्रा कर रहे नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। हमारा देश किसी भी रूप में नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाता। पाकिस्तान को पता था कि हम उनके विमान को मार गिराने की कोशिश नहीं करेंगे। दो देशों के संघर्ष में सबसे पहले यह सुनिश्चित किया जाता हैं कि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए आपका एयरस्पेस बंद हो, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा कभी नहीं होने दिया। उन्होंने इन उड़ानों और नागरिको को ढाल की तरह इस्तेमाल करते हुए उड़ने दिया और मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा सबक है।”

Advertisements

पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में कोई हताहत नहीं
पाकिस्तान के भारत पर ड्रोन्स से हमला करने के विषय में बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने कहा, “पाकिस्तान ने चार दिन में 800 से 1000 ड्रोन्स भारत तरफ भेजे और उनमें से ज़्यादातर को हमले तबाह कर दिया। ड्रोन्स के ज़रिए पाकिस्तान का इरादा हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाना था और दुश्मन ने ड्रोन्स को ज़्यादा आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ ही लॉन्च किया था, लेकिन हमने सुनिश्चित किया कि उन ड्रोन्स से किसी को भी नुकसान न हो। मुझे लगता है कि इस बात के सबूत सभी ने देखें कि पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में हमारा कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ।”