-रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : 29% युवा पॉलिटिक्स से पूरी तरह दूर, 81% की पहली पहचान भारतीय होना
नई दिल्ली.
भारत के युवाओं में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है लेकिन वे राजनीतिक दलों व नेताओं पर भरोसा नहीं करते। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 81% भारतीय युवाओं में देशप्रेम की भावना मजबूत है। मतलब वे खुद को पहले भारतीय मानते हैं, लेकिन 31% व्यक्तिगत पहचान को ज्यादा महत्व देते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की वजह 43% युवाओं ने घर से दूर होना बताया है। जबकि 18% ने कहा कि उन्हें राजनीतिक दलों पर भरोसा नहीं है। रिपोर्ट में सामने आया कि भारतीय युवा राजनीति से धीरे-धीरे दूर हो रहे हैं। देश में 29% युवा पॉलिटिक्स से पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं। 26% किसी दल से जुड़े बिना राजनीतिक चर्चाओं में भाग लेते हैं। 11% ही किसी दल के सदस्य हैं। यह रिपोर्ट 4,972 युवाओं के सर्वे के आधार पर तैयार की गई है। यह सर्वे जून-अगस्त 2024 के बीच किया गया है।
युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरना सरकार के लिए चुनौती
रिपोर्ट के अनुसार, युवाओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। हमें ऐसे मंच तैयार करने होंगे जहां युवा सिर्फ सहभागी ही नहीं, बल्कि निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बन सके। 49% युवा समाजसेवी उद्यम शुरू करना चाहते हैं, लेकिन 58% को फंडिंग और 39% को सही मार्गदर्शन की कमी महसूस होती है। रिपोर्ट बताती है कि युवा पारंपरिक राजनीति के बजाय मुद्दों पर आधारित जुड़ाव को प्राथमिकता दे रहे हैं। वे पर्यावरण, लैंगिक समानता, शिक्षा, और बेरोजगारी जैसे विषयों पर अधिक सक्रिय हैं। भारत के युवा अब महज वोटर नहीं हैं, वे नीति-निर्माण में भागीदारी चाहते हैं।