हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

ब्रह्माकुमारीज् की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी जयंती दीदी जी का लंडन से प्रथम बार नागपुर में शुभआगमन

spot_img

ब्रह्माकुमारीज् की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी जयंती दीदी जी का लंडन से प्रथम बार नागपुर में शुभआगमन
तिलक पत्रकार भवन नागपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से जामठा स्थित विश्व शांति सरोवर में त्रिदिवसीय विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया है । इस कार्यक्रम में संबोधित करने के लिये विशेष अतिथी ब्रह्माकुमारीज संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका तथा युरोप मध्य पुर्व देशों में ब्रह्मा कुमारीज् के गतिविधियों की डायरेक्टर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी जी , लंडन से प्रथम बार नागपुर पधार रही है ।

आपने आध्यात्मिक शिक्षक के रुप में 50 से अधिक वर्षों से अपना जीवन आत्म – परिवर्तन और मानव की सेवा के लिये समर्पित किया है । आप जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में ब्रह्माकुमारीज् एन.जी.ओ. की प्रतिनिधी भी है । इसके अलावा पर्यावरण , महिलाओं का उत्थान , धार्मिक संवाद , स्वास्थ्य तथा भलाई जैसे विविध विषयों पर आप एक सम्मानित सार्वजनिक वक्ता है । आपने दुनिया भर में लाखों लोगों के मन को छुआ है , प्रेरीत किया है । ऐसे सुअवसर पर 11 फरवरी शाम 6 बजे खास शहर के बुध्दिजीवी वर्ग के लिये “ Refill & Recharge ” इस विषय पर क्लास एवं मेडिटेशन रखा है ।

आधुनिक युग में मानव , आधुनिक संसाधनों से जीवन भरपुर और परिपुर्ण होने पर भी जीवन में खालीपन महसुस करता है । बाह्य उपलब्धियां इन्सान को अंदर से रिक्त करती जा रहीं है । परंतु ऐसी भी समस्या नहीं जिसका निवारण ना हो । जैसे खाली सिलेंडर भरे जा सकते है , डिस्चार्ज बॅटरी रिचार्ज की जाती है ऐसे ही मनुष्य अपने को आंतरीक शक्तियों से पुनः भरपुर कर सकता है । इसके लिये राजयोग ध्यान पध्दती का क्या रोल है वह इस विषय से अवगत कराते तथा राजयोग का अभ्यास भी करायेंगे ।

Advertisements

इसी दिन 11 फरवरी को दोपहर 1 से 3 बजे तक नर्सेस , फार्मासिस्ट , स्वास्थ्य सेवाक्षेत्र संबंध कर्मचारी , हेल्थकेअर टेक्नीशियन के लिये ” Caring & Sharing ” इस विषय पर क्लास एवं मेडिटेशन रखा –
है । इसके लिये पुर्व प्रोफेसर डॉ . उषा किरण , दिल्ली , विभागाध्यक्ष , कार्डिएक एनेस्थीसिया AIIMS , दिल्ली से आ रहे है । रविवार , दिनांक 12 फरवरी 2023 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ब्रह्माकुमारीज् के ट्रेनिंग सेंटर विश्व शांति सरोवर , व्ही.सी.ए. किकेट स्टेडियम , जामठा के पास वर्धा रोड पर डॉक्टर्स के लिये ‘ माईंड बॉडी मेडिसीन ” इस विषय पर ब्रह्माकुमारीज् के मेडिकल विंग द्वारा कॉन्फरन्स का आयोजन किया है । विदर्भ के डॉक्टर्स के लिये आयोजित होनेवाली यह अपने तरह का पहेला सम्मेलन है । इस सम्मेलन का लक्ष्य स्वयं और दूसरों को स्वस्थ करने की तकनीकों को सांझा करना है । पेशन्टस् के प्रति हमारा निस्वार्थ प्रेम एवं प्रतिबध्दता स्वाभाविक है , परंतु दुसरों का ध्यान रखते हम कई बार स्वयं की ओर देखना भूल जाते है । इसके चलते हम अनायास ही अपने जीवन में तनाव , थकावट और अवसाद का आवाहन करते है ।

स्वयं की देखभाल हमें संपुर्ण शारीरिक , मानसिक , भावनात्मक , आध्यात्मिक , सामाजिक और व्यावसायिक स्वास्थ्य की तरफ सशक्त करने वाला ज्ञान , कौशल्य एवं दृष्टिकोन का इंद्रधनू है । संशोधन इस बात की पुष्टि करता है की मेडिटेशन और आत्मचिंतन से हमारे अंदर कल्याण एवं सहानुभूती की भावना बढाकर स्वयं और ओरों के तरफ देखने का दयाशील तथा गैर न्यायिक रवैया अंकुरीत होता है । इस कॉन्फरेन्स में वरिष्ठ चिकित्सा पेशेवर और राजयोगी सरल आध्यात्मिक तकनीकों को सांझा करेंगे जो हमारी प्रव ृत्ती को व्यस्त से आसान , कोध को धैर्य , जलन को संपीडन , तनाव को खुशी में बदल देगी ताकि जीवन बेहतर हो । इस सम्मेलन में डॉ . मोहित गुप्ता जी , कार्डियोलॉजी और इंटरवेशनल कार्डिओलॉजिस्ट , प्रोफेसर , जी.बी. पंत हॉस्पिटल , दिल्ली , डॉ ई.व्ही . स्वामी , मुंबई , मुल्य आधारीत समाज बनाने पर ध्यान केंद्रित करने परामर्शदाता एवं सलाहकार , पुर्व प्रोफेसर डॉ . उषा किरण , दिल्ली , विभागाध्यक्ष , कार्डिएक एनेस्थीसिया AIIMS , दिल्ली , डॉ . सचिन परब , मुंबई , प्रोफेशनल काउंसलर और कॉरपोरेट ट्रेनर , लाइफ कोच मुंबई से पधार रहे है ।

इसके अलावा डॉ बनारसीलाल शाह जी , सेक्रेटरी मेडिकल विंग , माउंट आबु से सभी के बीच होंगे । शिविर हेतु अधिक जानकारी किसी भी नजदीकी ब्रह्माकुमारीज् स्थानीय सेवाकेन्द्र से प्राप्त कर सकते है । रजिस्ट्रेशन निःशुल्क तथा अनिवार्य है । इच्छुक डॉक्टर्स इस लिंक पर ऑनलाईन भी रजिस्टेशन कर सकेंगे https : // omsbanti in
OR Scan this QR Code For Online Form . इसके साथ साथ 13 फरवरी सुबह 11 बजे विशेष युवा वर्ग के लिये डॉ सचिन परब जी का ” Challenge the Challenges ” इस विषय पर भी मोटिव्हेशनल वक्तव्य रखा है । समय प्रमाण वर्तमान और भविष्य की चुनौतीयों को पार करके सफलता पाने युवाओं के आत्मबल को कैसे बढ़ाया जाये , इसके लिये इस सत्र का आयोजन किया है । इस कार्यक्रम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके लाभ लेने का अच्छा उत्साह शहर के युवाओं में नजर आ रहा है । ऐसे विश्व शांति सरोवर जामठा में होनेवाले इन त्रिदिवसीय कार्यक्रम का लाभ सभी को लेने का आवाहन ब्रह्माकुमारीज् नागपुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी जी ने किया है ।

Advertisements

संपर्क के लिये स्थानीय ब्रह्माकुमारिज सेवाकेन्द्र वसंत नगर 7498386403 , विश्व शान्ति सरोवर 9960385038 , छापरूनगर 9372319699 , धरमपेठ 9028290746 , जरीपटका – 8208856295 , गोविंद नगर 7620850712 , वानाडोंगरी शिवाजी कॉलनी धन्यवाद ! 8329788581 , महाल 9011617478 , झिंगाबाई टाकली 9850216480 , दत्तवाड़ी – – 9595882655 , बूटीबोरी – – – – — – 8888421964 , सोनेगांव 9881613703 , जागृति कॉलनी – – – 8412050949 , 7773901182 – पर संपर्क कर सकते है।