हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

बीजेपी महिला नेता सना खान 9 दिन से लापता..बिजनेस पार्टनर से मिलने जबलपुर गई थी..पार्टनर परिवार समेत गायब…सना का मोबाइल भी बंद..परिवार परेशान…हत्या की आशंका..!

spot_img

बीजेपी महिला नेता सना खान 9 दिन से लापता..बिजनेस पार्टनर से मिलने जबलपुर गई थी..पार्टनर परिवार समेत गायब…सना का मोबाइल भी बंद..परिवार परेशान…हत्या की आशंका..!
नागपुर -चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र नागपुर से एक महिला बीजेपी नेता लापता हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी की नेता सना खान 1 अगस्त से लापता हैं।आज 9 दिन होने के बाद भी सना का कोई सुराग नही लगा।पुलिस लगातार सना को खोजने के प्रयास में लगी है।

सना अपने बिजनेस पार्टनर से मिलने के लिए नागपुर से मध्य प्रदेश के जबलपुर गई थी, लेकिन उसके बाद से लापता है घर लौटी नही उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने से परिवार की चििंिंता बढ़ी है।

सना ने परिवार को बताया था कि वह दो दिन में वापस आ जाएगी. लेकिन 9 दिन बीतने पर भी सना वापस नहीं आई है और न ही उसके परिवार को उसके बारे में कोई जानकारी मिली है। साथ ही सना का फोन अभी भी बंद है, जिससे उनके परिवार की चिंताएं बढ़ गई हैं. इस संबंध में उसके परिवार ने नागपुर के मनकापुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisements

सना खान नागपुर बीजेपी की सक्रिय महिला नेता हैं. परिजनों के मुताबिक, वह जबलपुर में अपने बिजनेस पार्टनर पप्पू साहू से मिलने गई थी। पप्पू साहू शराब तस्करी में लिप्त था और जबलपुर के पास एक ढाबा चलाता था। सना और पप्पू के बीच पैसों को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।

नागपुर के मनकापुर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस की एक टीम सना खान की तलाश में जबलपुर गई है। अभी तक उनके हाथ कुछ नहीं लगा है। साथ ही पप्पू साहू अपने परिवार सहित फरार है। इन सभी घटनाक्रमों के चलते यह आशंका जताई जा रही है कि सना खान की हत्या की गई है। फिलहाल नागपुर पुलिस जबलपुर पुलिस की मदद से सना की तलाश कर रही है।जबलपुर व नागपुर पुलिस के सामने सना को खोजने का बड़ा चैलेंज है।दोनों जगह भाजपा की सत्ता है।इधर परिवार ने  सना के हत्या की आशंका जताई।