हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

बिहारी सुनील राय, बर्डी पुलीस मारपीट मामला आखिर पुलीस जांच क्यों नही कर रही? शुक्रवार को सुनील बयान देने जाएगा एसीपी दफ्तर!

spot_img

बिहारी सुनील राय, बर्डी पुलीस मारपीट मामला आखिर पुलीस जांच क्यों नही कर रही?
शुक्रवार को सुनील बयान देने जाएगा एसीपी दफ्तर!

नागपूर –बर्डी पुलीस स्टेशन के डिबी स्कॉट ने 20फरवरी  को सुनीलकुमार राय, बिहार निवासी की जमकर पिटाई की हैं. डीसीपी ने एसीपी को जांच के आदेश देने की जानकारी हैं. लेकिन दो महा हो गये जांच आगे नही बढी. आखिर पुलीस इसकी जांच क्यों नही कर रही. यह सवाल सुनील राय ने किया.जाच नही होने से पुलीस पर ही सवाल उठ रहा हैं.

इस मामले की पुलीस ने निपक्षता के साथ जांच की तो बर्डी डिबी के विनोद तिवारी के साथ उनके टीम पर गाज गीर सकती हैं.इस संदर्भ में एसीपी कार्यालय में बैठे एक पुलीस अधिकारी ने साफ तौर पर बोला की सुनील ही चोरी चकाटी करता हैं. उस पर मामले दर्ज हैं क्या यह सवाल पूछने पर जवाब नही दिया.

Advertisements

पुलीस के इस बयान से लग रहा हैं की मामले को दबा रही हैं. लेकिन अब यह मामला दबने वाला नही, शुक्रवार को सुनील राय खुद अपना बयान देने के लिए जाने की जानकारी सुनील ने दी.अब कुछ ‘ बिहारी ‘समाजिक संघटन सामने आकार सुनील को न्याय दिलाने के लिए आगे आयेंगे.और सुनील को लेकर पत्रकार परिषद लेंगे.
अब और यह मामला सामने आयेगा, सुनील अपनी हकीकत प्रेस मीडिया के सामने जल्द ही बतायेगा.यह जानकारी सुनील ने हमारे संवाददाता को दी.इस संदर्भ में जानकारी के लिए ACP नांदणवार साहब को फोन करने पर बताया की सुनील बयान देने नही आने से आगे की जांच रुकी हैं. वह घाबरा हुआ हैं उसे लगता होंगा की बर्डी में जैसा हुआ यहा पर भी वही होंगा लेकिन उसने बयान देने आना चाहिए आगे जांच करेंगे.