हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

बाल-बाल बचे सीएम मोहन यादव  

spot_img

अशोकनगर.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक से जुड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव रंगपंचमी मनाने के लिए अशोकनगर जिले में आयोजित करीला मेले में शामिल हुए हैं। इस दौरान एक हादसा हो गया, जिसकी चपेट में सीएम भी आ गए।

सीढ़ी भरभरा कर टूट गई

Advertisements

दरअसल, सीएम मोहन यादव आयोजन स्थल पहुंचने के बाद एक छत नुमा स्थान की सीढ़ी पर चढ़कर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान सीढ़ी भरभरा कर टूट गई। गनीमत रही कि, सीएम मोहन दूसरी-तीसरी सीढ़ी की ऊंचाई पर ही खड़े थे, जिसके चलते उन्हें आसपास खड़े लोगों ने थामने हुए नीचे उतार लिया, वरना मुख्यमंत्री हादसे का शिकार होकर चोटिल भी हो सकते थे। कुछ सेकेंड के अंतराल से सीढ़ी से छलांग लगाने के चलते हादसा होते-होते टल गया।

मां जानकी का आशीर्वाद लेने जा ही रहे थे

बता दें कि, जिस समय हादसा हुआ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मीडिया से बात कर रहे थे। सीएम करीला मंदिर में विराजी मां जानकी का आशीर्वाद लेने जा ही रहे थे, तभी जिस लोहे की सीढ़ी पर सीएम खड़े थे, वो ज्यादा लोगों के चढ़ने से हुए अधिका वजन के चलते अचानक टूट गई। उस समय वहां उनके साथ कई नेता भी खड़े थे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जैसे ही सीढ़ी टूटी सीएम मोहन यादव और सभी का बैलेंस बिगड़ गया। सभी गिरने लगे, लेकिन ऊंचाई कम होने के चलते सभी लोग संभल गए। तुरंत ही मुख्यमंत्री योदव को उनके सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने संभाल लिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।

Advertisements