हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

बस में शराबी ने किया हंगामा..चालक ने बस को लाया सीधे वाड़ी थाने

spot_img

बस में शराबी ने किया हंगामा..चालक ने बस को लाया सीधे वाड़ी थाने
वाड़ी,नागपुर 2 नवंबर 22 – नागपुर से डिफेंस की और दिन भर स्टार बस चलते रहती है।एक शराबी ने बस में हंगामा करने से बुधवार को करीब डेढ़ बजे के दौरान स्टार बस क्रमांक एमएच 31 सी ए 6164 के चालक मकरंद नारायण भरबत ने बस को सीधे थाने लाया। अचानक वाड़ी थाने पहुंची स्टार बस को देखते हुए देखने वाले हड़बड़ाये गए।


बस थाने में आते ही पुलिस भी सख्ते में आई।आखिर बस प्रवासियों को लेकर क्यो थाने आई इसकी चर्चा हुई।बस में एक शराबी चालक अपनी ड्यूटी कर स्टार बस में बैठा व वाड़ी में घर आ रहा था।वाहक ने उसे टिकट लेने कहा तो वाहक के साथ ही उल्टी सीधी बात करने लगा।कहा कि मैंने डियूटी कर आया हूँ मुझे टिकट मत मांगो शराब के नशे में होने की जानकारी पुलिस ने दी।


शराबी चालक प्रवासी के कारण बाकी प्रवासी भी परेशान हुए।कुछ देर के लिए बस में ही हंगामा मचा।यह देखते हुए स्टार बस चालक ने बस को सीधे वाड़ी थाने लाकर खड़े कर शराबी को पुलिस के ताबे में दे दिया।स्टार बस चालक के शिकायत पर शराबी पर धारा 110 के तहत नोटीस जारी कर उसे छोड़ दिया।

Advertisements