हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

बर्डी पुलीस मारपीट मामला..पुलीस की जांच धिमी!पीडित जायेगा मानवधिकार आयोग, लेंगा पत्रकार परिषद.! -बर्डी का डिबी स्कॉट आ सकता मुश्किल में.! -बिहारी नेता भी मामले को उठायेंगे!

spot_img

बर्डी पुलीस मारपीट मामला..पुलीस जांच धिमी!

-पीडित जायेगा मानवधिकार आयोग, लेंगा पत्रकार परिषद.!
-बर्डी का डिबी स्कॉट आ सकता मुश्किल में.!
-बिहारी नेता भी मामले को उठायेंगे!

नागपूर 17 मार्च  –बर्डी पुलीस स्टेशन के डिबी स्कॉट ने 20जनवरी को सुनीलकुमार राय, बिहार निवासी की जमकर पिटाई की हैं. जिसकी खबर WH NEWS ने प्रमुखतासे प्रकाशित की, जिसपर डीसीपी राहुल मदने ने जांच बिठाई. लेकिन जांच कच्छूआ गती से धिमी चल रही हैं.अबतक जांच सामने नही जाने से अब पीडित सुनील मानवधिकार आयोग को शिकायत करने वाला हैं, फिर पत्रकार परिषद लेकर मामले की जानकारी देंगे.इस मामलेको अब नागपूर में बिहारी नेता भी उठायेंगे.

सूत्र के जानकारी अनुसार पुलीस ने सुनील को बयान देने एसीपी कार्यालय बुलाया गया लेकिन सुनील आ नही रहा, बता दे की सुनील एक मुसाफिर हैं जिस तरह पुलीस ने उसकी पीटाई की जिसके कारण सुनील बहुत डरा हुआ हैं.उसके मन आज भी पुलीस का ख्वाब हैं.सुनील को ढुंडकर बयान ले सकती हैं लेकिन पुलीस ऐसा नही कर रही हैं.

अब कुछ ‘ बिहारी ‘समाजिक संघटन सामने आकार सुनील को न्याय दिलाने के लिए आगे आयेंगे.और सुनील को लेकर पत्रकार परिषद लेंगे.
अब और यह मामला सामने आयेगा, सुनील अपनी हकीकत प्रेस मीडिया के सामने जल्द ही बतायेगा.यह जानकारी सुनील ने हमारे संवाददाता को दी.

Advertisements

– एक मामले में मानवधिकार आयोग ने पीडिता को 5लाख रुपये देने का आदेश!

अंबरनाथ शिवाजी नगर पुलीस थाने में ऐसा ही एक मामला मारपीट का सामने आया. जिसमे पीडित ने मानवधिकार आयोग को शिकायत की थी. जिसमे आयोग ने 5लाख रुपये पीडिता को देने का आदेश दिया गया. वैसा ही मामला बर्डी थाने में हुआ. मामला मानवधिकार गया तो पुलीस की मुश्किले बढ सकती हैं.

Acp जांच कर रहें हैं.

Advertisements

इस मामले की जांच acp को दी गई हैं, जांच कर रहें हैं

-राहुल मदने डिसिपी