हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

‘बदजुबान’ मंत्री-विधायक करेंगे स्पीकिंग कोर्स

spot_img

भाजपा सख्त, लिया बड़ा फैसला
भोपाल.
ऑपरेशन सिंदूर की आइकॉन कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने वाले मध्य प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के कारण हाशिए पर आई भाजपा ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। पार्टी अब अपने मंत्रियों और विधायकों को ट्रेनिंग देगी, ताकि वे सीख सकें कि उन्हें कब, कितना और क्या बोलना चाहिए।

ट्रेनिंग दी जाएगी
मध्य प्रदेश भाजपा में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के विवादास्पद बयानों के बाद भाजपा ने निर्णय लेते हुए मंच पर बोलने का ये स्पीकिंग कोर्स शुरू किया है। इसके लिए भाजपा के तमाम बड़े नेता बकायदा एक सेंटर पर बोलना सीखने की ट्रेनिंग लेंगे। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा का ये कोर्स जून से शुरू किया जाएगा।

जो बोलें साफ-सुथरा बोलें
बताया जा रहा है कि इस तरह के कोर्स के तहत भाजपा की तैयारी है कि भाजपा के उच्च पदों पर विराजे नेता भविष्य में जब भी बोलें तो साफ-सुथरा बोलें। जिस तरह विधानसभा सत्र से पहले भाजपा अपने विधायक दल की बैठक में तय कर लेती है कि विधान सभा में सरकार का पक्ष कैसे रखना है, कैसे विपक्ष को घेरना है, बयानबाजी ऐसी हो कि सरकार या पार्टी पर कोई आंच ना आए।

Advertisements

संघ की तर्ज पर प्रशिक्षण वर्ग
जिस तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है कि उन्हें हर मुद्दे पर बोलने से सार्वजनिक बयानबाजी से रोकने के गुण सिखाता है, ठीक उसी तर्ज पर भाजपा भी अपने बड़बोले नेताओं की क्लास लगाएगी और उन्हें बोलना सिखाएगी। भाजपा के इस कोर्स की ट्रेनिंग में राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रबंधन से जुड़े विशेषज्ञ विधायकों को खासतौर पर इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनाया जाएगा। वहीं अन्य नेता भी इस स्पीकिंग क्लास में बोलने के गुर सीखेंगे।