बड़े अखबार के सिटी चीफ सदर थाने के हिरासत में.!
आरटीओ एजेंट से खंडनी का मामला…नागपुर में पत्रकारिता तार तार
नागपुर -पत्रकारिता को तार तार करने करनेवाली खबर गुरुवार को सामने आई।एक बड़े हिंदी अखबार पर खंडनी के आरोप में सदर पुलिस के गुन्हे शाखा ने सदर थाने में लाया गया।खबर का मैसेज सोशल मीडिया पर फैलते ही पत्रकारिता क्षेत्र में सनसनी फैली।खबर का जायजा लेने कुछ पत्रकार सदर थाने में पहुंचे तो खंडनी बहादर सदर थाने में बैठा दिखाई दिया।सूत्र ने बताया कि 1 लाख रुपए में सौदा हो गया था।गुरवार को 80 हजार रुपए देने की बात तय हुई।एजंड ने इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी पुलिस ने जाल बिछाते हुए निवासी संपादक को 80 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।खबर की जानकारी मिलते ही सदर थाने में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,डिजिटल मीडया से लेकर बड़े नामी प्रिंट मीडिया के पत्रकार सदर थाने में पहुंचे।खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज होने का था।