हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

बड़ी खबर गोंदिया के पास घातक ट्रेन हादसा; 50 से अधिक यात्री घायल

spot_img

गोंदिया: रायपुर से नागपुर जा रही ट्रेन ‘भगत की कोठी’ गोंदिया कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन ‘भगत की कोठी’ आगे बढ़ रही मालगाड़ी से टकरा गई और बताया जा रहा है कि हादसे में 50 से ज्यादा यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.

भगत की कोठी ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गया। यह घटना आज सुबह करीब 4 बजे की है। ट्रेन की चपेट में आने से यात्री घायल हो गए और घायलों का इलाज जिला सामान्य अस्पताल व एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

.