हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

प्रेरणा कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स का पुनः नामकरण समारोह का आयोजन

spot_img

प्रेरणा कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स का पुनः नामकरण समारोह का आयोजन
नागपुर तिलक पत्रकार भवन – नागपुर शहर के रेशिमबाग में स्थित प्रेरणा कॉलेज ऑफ ऑनर्स का नाम आगे से अब डॉ एस सी गुन्हाने प्रेरणा कॉलेज ऑफ कॉमर्स सायंस एंड आर्टस करने का निर्णरण सेवा मंडल द्वारा लिया गया है ।

महाविद्यालय परिसर में पुन नामकरण समारोह का आयोजन 21 जनवरी २०२३ को सुबह १० बजे आयोजित किया जा रहा है । राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ सुभाष चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजकुमारी कॉलेजपुर की प्राचार्या डॉ मिला इवीर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेगी । प्रेरणा मंडल के अध्यक्ष प्रो आर सी गुल्हाने कार्यक्रम की अध्यक्षता करंगी प्रेरणा कॉलेज की स्थापना वर्ष के २००२ में केवलणज्य शाखा के साथ की गयी थी तब से यह उत्तरोत्तर विकास की और अगसर है ।

अब कॉलेज में वेतन वाणिज्य शाखा है बल्कि विज्ञान तथा कला शाखा में भी पाठ्यक्त उपलब्ध है साथ साथ कॉलेज में स्नातमेवर पाठ्यक्रम कॉलेजवारा संचालित किये जा रहे हैं वर्तमान में कलर्ज के com Romin ( Bcom fin VRA BSCIT | eSC ( CBSC ( CS CBSC PIN RCA JAUG आदि a उपलब्ध है कोलर पा Moom Mscics | Mic केर MImathCM और MAJENG है । वर्तमान में विद्यार्थी संख्या भी और यह कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संस्थानों में से दल गया है । है उ गयी है डॉ एस सी गुल्हानेकी पाओसाकार यह कॉलेज की कड़ी मेहनत और समर्पण भावना से की ऊँचाई तक पहुंचा है । मूल निकाय प्रेरणा सेवा मंडल है ।

और डॉ एस सी गुल्हाने प्रेरणा के विडिरगाव २० एकर क्षेत्र में प्रेरणा इंटरनेशनल स्कूल सेवा मंडल और लिटिल फ्लावर कन्चनजरायलका स्कूल और प्रेरणा जूनियर कॉलेज के साथ साथ प्रेरणाको ऑफ़ कॉमर्स भी रेशिशबाग में संचालित हो रहा है है । प्रेरणा सेवा में शिक्षा के क्षेत्र में एससीको गौर करने के उद्देश्य से कॉलेज का नाम बदलकर डॉ एस सी गुल्हाने पेरणा कोयंस एंद आईस करने का निर्णय लिया गया है । महाविद्यालय के निर्देशक प्रीण जोशो ने यह जानकारी संचार माध्यमों को दी ।

Advertisements