प्रिंटिंग कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग…मशीनें जलकर खाक..लाखो का नुकसान
नागपुरव- कंपनी में चालू प्रिंटिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट होनेपर अचानक आग लगने से हड़कंप मचा।कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग निकले।कोई जीवित हानि नही,दमकल दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक १८/०१/२०२३ सुबह ०८.०६ मिनिट पर आग लगी है। यह पी सी प्लास्टिक (यूनिट – २) तरोड़ी (बी यु ) नंबर- ३३, प्लॉट नंबर-१६७, तह-कामठी, स्थित है।
कंपनी के मालिक श्री विजय पारवानी जी का कहना है, की चालू मशीन में आग लगने से हुए नुकसान की कीमत लगभग रु ५२,००,०००/- है, जिसमे एक प्रिंटिंग मशीन है जिसकी अंदाजन कीमत रु ४०,००,०००/- है, और उसके चपेट में कुछ ११५ नग प्रिंटिंग ड्रम भी शामिल है, साथ ही इंक के कुछ डब्बे भी है जिनकी अंदाजन कीमत रु १२,००,०००/- है, कुल रु ५२,००,०००/- का नुकसान हुआ है ऐसा हमारे सुंत्रोंसे पता चला है, यह दिनांक १८/०१/२०२३ की बुधवार की सुबह ०८.०६ मिनट के आस पास चालू मशीन में काम करते समय अचानक शार्ट सर्किट हुआ और चलती मशीन ने आग पकड़ली ।
अचानक हुए इस घटनासे मशीन ऑपरेटर ने फायर सेफ्टी सिलेंडर से आग बुज़ानेका प्रयास किया, साथ ही आस पास के कुछ लोग भी आग बुज़ानेका प्रयास करने लगे, आग को बढ़ता देख वाहके लोगोने अग्नि शामक दल को तुरंत कॉल किया, अग्नि शामक दल की अगवाही में आग पर काबू पाया गया और आग बुझाई गई।