हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

नागपुर विधानभन परिषद शिक्षक निर्वाचन सीट के लिए सभी 27 नामांकन वैध..16 तक नाम वापस ले सकेंगे 30 को होगा मतदान

spot_img

नागपुर विधानभन परिषद शिक्षक निर्वाचन सीट के लिए सभी 27 नामांकन वैध..16 तक नाम वापस ले सकेंगे 30 को होगा मतदान
नागपुर WH न्यूज़ – नागपुर विधान परिषद की शिक्षक निर्वाचन सीट नागपुर के लिए सभी 27 इच्छुक उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं । 16 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे । 30 जनवरी को मतदान होगा । शुक्रवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय में चुनाव अधिकारी व विभागीय आयुक्त डॉ . विजयलक्ष्मी बिदरी , चुनाव निरीक्षक अरुण उल्हाले की उपस्थिति में नामांकन की जांच की गई ।सभी उम्मीदवारोने प्रचार शुरू कर दिया है।

16 जनवरी को कौन कौन पीछे हटते है यह पता चलेगाही।महाविकास आघाडी ने यह सीट उद्धव ठाकरे की शिवसेना को छोड़ी है।वही भाजपा ने निर्दलीय को समर्थन किया है।आप,बसपा,वंचित बहुजन आघाडी,राष्ट्रीय भीमसेना मैदान में है।महाराष्ट्र में 5 सीटों पर होने वाले इस चुनाव में शिंदे गुट को एक भी सीट नही मिली है।भाजपा की और से शिंदे को यह पहला झटका है आगे और कितने झटके लगेंगे यह बता नही सकते ऐसा महाविकास आघाडी के नेता का कहना है।

देखते है नागपुर से कौन कौन उम्मीदवार है…
भाजपा समर्थित नागो गाणार निर्दलीय , शिवसेना उद्भव बालासाहेब ठाकरे से गंगाधर नाकाडे,
वंचित बहुजन आघाड़ी से दीपराज खोब्रागडे , आम आदमी पार्टी देवेंद्र वानखडे,बहुजन समाज पार्टी से नीमा रंगारी,
राष्ट्रीय भीमसेना के श्रीधर सालवे , विश्व हिंदू जनसत्ता बहुमत पक्ष से नरेश पिल्ले, महाराष्ट्र विकास आघाड़ी पक्ष सतीश जगताप, समाजवादी ( युनाइटेड ) पक्ष , राजेंद्र झाडे अपनी किस्मत आजमा रहे है।

Advertisements

वही सतीश इटकेलवार निर्दलीय , उत्तम प्रकाश शहारे निर्दलीय , नीलकंठ उईके निर्दलीय , राजेंद्र बागडे निर्दलीय , प्रा . सचिन कालबांडे निर्दलीय , प्रवीण गिरडकर निर्दलीय , संजय रंगारी निर्दलीय , अतुल रुईकर निर्दलीय , मुकेश पुडके निर्दलीय , , मृत्युंजय सिंह निर्दलीय , अजय भोयर निर्दलीय , रवींद्रदादा डोंगरदेव निर्दलीय , बाबाराव उरकुडे निर्दलीय , सुषमा भड निर्दलीय , नरेंद्र पिपरे निर्दलीय , विनोद राऊत निर्दलीय , , रामराव चव्हाण निर्दलीय , सुधाकर अडबोले निर्दलीय भी शिक्षको का नेतृत्व करने विधान परिषद में जाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है।पिछली बार इस सीट पर भाजपा समर्थित नागों गाणार चुनकर आए थे इस बार भी वह मैदान में है।लेकिन इस वक्त कड़ा मुकाबला होंगा क्यो की वंचित बहुजन आघाडी भी मैदान में है।जो वोटिंग, पिछली बार नागों गाणार को मीला था इस बार वोटों में बटवारा होने की संभावना है।