दुपहिया वाहन के पहिए में दुप्पटा फंसा,बाइक डिवाइडर को टकराई एक युवक गंभीर रूप से घायल … एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस
वाडी नागपुर – सोमवार को वाडी में अमरावती राजमार्ग पर सामने दुपहिया वाहन पर पीछे बैठे एक व्यक्ति का दुप्पटा पहिये में फंसने से बाइक डिवाइडर पर धड़की।जिसमे एक गंभीर घायल हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जख़्मी आकाश राजकुमार पोहरिया (उम्र लगभग 38 वर्ष), रेस. पचपावली ठक्करपुरा नागपुर, बताया गया। आकाश पल्सर दुपहिया वाहन (सं. एमएच 27-डीसी 9432) पर सवार होकर अपने एक दोस्त के साथ अमरावती से नागपुर की ओर जा रहा था,कंट्रोल वाड़ी स्थित आंबेडकर स्मारक के पास उसका दुपट्टा पिछले पहिए में फंस गया।आगे दोपहिया वाहन ने टक्कर मार दी, साथ ही बाइक सवार एक युवक सड़क पर गिर गया, जबकि पीछे बैठा युवक सड़क के डिवाइडर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिर में चोट लगने से घायल हो गया।एक घण्टे तक घायल ट्रेचर पर ही तड़पता रहा। चश्मदीदों ने वाडी थाने को सूचना दी तो वाडी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सामाजिक कार्यकर्ता सूरज वानखेड़े ने 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन 108 एक घण्टे तक मौके पर नही पहुंची। घायल युवक को आधे 1 घंटे तक एंबुलेंस की राह देखते हुए घटना स्थल पर ही तड़पता रहा।बताया गया कि पुलिस का वाहन भी खराब होने से प्राप्त नही हुआ।एक घण्टे बाद 108 पहुंची व घायल को उपचार के लिए ले गए।वाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया।आगे की जांच कर रही