हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

दिव्यांग बांधव वो ने सामाजिक न्याय मंत्री को निवेदन सौंपा

spot_img

दिव्यांग बांधव वो ने सामाजिक न्याय मंत्री को निवेदन सौंपा

नागपुर –  श्री सेवा अपंग बहू. शिक्षण व सामाजिक संस्था कि और से रवि पौनिकर ( समाजसेवक व संस्था अध्यक्ष )इनके नेतृत्व मै यशवंत स्टेडियम ते विधानभवन तक मोर्चा निकाला गया.और सामाजिक न्याय व समाज कल्याण मंत्री शंभूराजे देसाई को मिलकर दिव्यांग बांधववोने समस्या बताई और निवेदन दिया गया.

रवि पौनिकर ने काह कि, नागपूर महानगर पालिका बाजारपेठ, गार्डन, सार्वजनिक स्थळ और फूटपाथ पर दिव्यांग व्यवसाय प्रतिष्ठान 10 – 10 कि जागा रोजगार करणे देना चाहिये. और दिव्यांग बांधव फूटपाथ पर स्टॉल लगा रहे थे, उनको नाहरकरत प्रमाणपत्र दे कर,वो स्टॉल को स्थायी करे, और सन 2020 मै दिव्यांगो को स्वयंरोजगार के तहत, वार्षिक दिव्यांग विकास निधी मै से 2 लाख ru. दिव्यांग बांधव को रोजगार करणे हेतू दिया गया. पर 2021 ते 2022 इस कालखंड मै दिव्यांगोको 95 हजार और 50 हजार इस तरह मूर्ख और लालीपॉप देकर गुमराह किया गया.

Advertisements

15 दिव्यांग बांधव कि ट्रेनिंग और अर्थ साहाय्य अनुदान प्रस्थाव पारित हूं,मौका चौकशी कि गयी पर नागपूर महानगर पालिका के पास निधी नही है, ऐसा कह कर गुमराह कर दिव्यांग बांधव को परेशान कर रहे है. जो दिव्यांग बांधव वो को, ई रिक्षा मिला और बॅटरी सायकल मिली है, उनको भी शासन और नागपूर महानगर पालिका का लाभ मिलना चाहिये. और इस कार्यक्रम मै मनोज पौनिकर,मनोज बारापात्रे, संजय नंदनकर, राजेश कोलते, जय शेवते, इमरान अली,मीना शर्मा, रुबीना खान, इर्शाद अहमद, रिजवान अहमद, इमरान अहमद, हारून खान, सुमित धापोडकर, राजेश धापोडकर, पितांबर पौनिकर, दुर्वेश पौनिकर, बालू मांडवकर, आशिष आमधारे, सुखदेव दूधलकर,कलाम खान सोहेब खान,प्रकाश ठेकवार, किरण ठेकवार, मीना बँडेले और सभी दिव्यांग बांधव मोर्चा मै उपस्थित होने की जानकारी रविभाऊ पौनिकर ने दी।