नई दिल्ली.
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर सकुशल लौट चुकी है। सुनीता के धरती पर लौटने का इंतजार पूरी दुनिया कर रही थी। अंतरिक्ष यात्री 286 दिनों के लंबे अंतराल के बाद धरती पर लौटी है। सुनीता विलियम्स के धरती पर वापस लौटने के बाद उनकी एक चचेरी बहन ने भी खास बात कही है। उन्होंने बताया कि सुनीता जल्द ही भारत भी आ सकती हैं। हम साथ में छुट्टियां मनाने की भी योजना बना रहे हैं। परिवार के साथ खूब समय बिताने का मौका मिलेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सुनीता विलियम्स को एक भावपूर्ण पत्र लिखकर उन्हें शीघ्र ही भारत आने का निमंत्रण दिया है।
चचेरे भाई ने बताया
विलियम्स के चचेरे भाई ने भी अंतरिक्ष यात्री को “एक रोल मॉडल” कहा, और कहा कि वह हर स्थिति से सर्वश्रेष्ठ का लाभ उठाती है। भविष्य में पूर्व नौसेना परीक्षण पायलट के अंतरिक्ष में लौटने के विषय पर कहा कि यह ‘उनकी पसंद’ होगी। साथ ही कहा कि हाल ही में जब विलियम्स को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की अपनी यात्रा के बारे में पता चला तो वह बहुत उत्साहित हो गई थीं। उनके अनुसार, 59 वर्षीय विलियम्स ने उनसे मेले की तस्वीरें मांगी थीं। वह बहुत उत्साहित थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उन्हें इसके बारे में सब कुछ बताऊं।”