हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

छुट्टे पैसे नही ऑनलाइन मारो..! रविभवन केन्टिंग नो नेटवर्क ,ऑनलाइन पेमेंट करने होती है दिक्कत..!आठ दिन में लगाने का दावा निकला खोखला..दो माह बीते फिर भी नही लगा इंटरनेट

spot_img

छुट्टे पैसे नही ऑनलाइन मारो..!
रविभवन केन्टिंग नो नेटवर्क ,ऑनलाइन पेमेंट करने होती है दिक्कत..!आठ दिन में लगाने का दावा निकला खोखला..दो माह बीते फिर भी नही लगा इंटरनेट
नागपुर -नागपुर के शासकीय रविभवन में नेटवर्किंग की समस्या आज भी है।मोबाइल का नेट नही रहा तो कुछ भी नही कर सकते।डिजिटल के युवा में खाने से ज्यादा महत्व मोबाइल के नेटर्वक को है।सरकारी काम करने आए विदर्भ ही नही महाराष्ट्र के यात्री रविभवन में निवास करते है।सारी सुविधाएं तो है लेकिन नेटर्वक नही होने यात्रीयो ने वाईफाई की मांग की है।

रवि भवन के कार्यकारी अभियंता संतोष खारडे से इस संदर्भ में बात की तो उन्होंने खुद ही कबूल किया था कि केन्टिंग में नेटर्वक की बहोत कमी है।खारडे ने तुरन्त रविभवन का इंटरनेट संभालने वाले को फोन पर बात की एक सप्ताह में वाईफाई लगाने को कहा गया लेकिन अब दो महा हुए केन्टिंग में वाईफाई नही लगा।एक तरफ लाखो रुपए का खर्च इंटरनेट पर हो ऱहा है बावजूद रविभवन में नेट काम नही करता।ऑनलाइन खर्च करने वालो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

छुट्टे पैसे नही ऑनलाइन मारो..!
जब लोग खाना खाने या नास्ता चाय पीने रविभवन के केन्टिंग में जाते तो उन्हें बोला जाता साहब छुट्टे नही ऑनलाइन पेंडेंट करो।ऑनलाइन पेमेंट करने जाते है वहा पर लगे बार कोड पर स्कैन करते है लेकिन नेटर्वक इशू के कारण पेमेंट नही हो पाता।

Advertisements

फिर मोबाइल लेकर बाहर जाना पड़ता है।बाहर जाते नेटवर्क मिल जाता व पेमेंट हो जाता।इस प्रोसीजर में लोगो का समय बर्बाद हो रहा है इसके लिए जिम्मेदार कौन?
सीसीटीवी कैमरे के कैद में रविभवन केन्टिंग में आखिर प्रशासन ने वाईफाई सुविधा ग्रहाकोके लिए क्यो नही दे रहे यह सवाल उठ रहा है।