काकड़े ने बच्चों के साथ मनाई बालासाहब ठाकरे की जयंती…शिवशक्ति भिमशक्ति का किया स्वागत
वाड़ी,नागपुर – उद्धव बालासाहब ठाकरे शिवसेना के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हर्षल काकड़े ने सोमवार को हिन्दू हृदय सम्राट मा. बाळासाहेब ठाकरे व सुभाषचंद्र बोस की संयुक्त जयंती स्कूली छात्राओं के साथ जिल्हा परिषद शाळा व प्रगती कन्या विद्यालय में मनाई।सभी छात्राओं को शिवसेना नेताओ ने खाऊ का वितरण भी किया।सुभाषचंद्र बोस,बालासाहब ठाकरे के प्रतिमा का पूजन काकड़े ने किया।
हर्षल काकड़े ने कहा कि भिमशक्ति शिवशक्ति एक होने से महाराष्ट्र में सामाजिक ध्रुवीकरण नही होंगा।अब मराठा,ओबीसी, दलित मुस्लिम एक होकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे।बालासाहब आंबेडकर के निर्णय का सभी ने स्वागत किया।
इस मौके पर शिवसेनना युवासेना नेते राष्ट्रीय कोरकमिटी सदस्य हर्षल काकडे, शिवसेना हिंगना विधानसभा समन्वयक संतोष केचे, तालुक़ा प्रमुख संजय अनासाने, युवासेना हिंगना विधानसभा चीटनिस धनराज लांडगे, लावा ग्रामपंचायत सदस्य गणेश ढवले, किशोर भाऊ ढगे व युवासेना वाडी शहर संघटक सुबोध जाम्बूलकर, अमोल संसरे, दामू भाऊ जोध, विठ्ठल राव, हर्षल वानखेड़े के साथ उद्धव बालासाहब ठाकरे शिवसेना के शिवसैनिक उपस्थित थे।