ओशोधारा विदर्भ राज्य संयोजक बने दिवाकर पाटने
नागपुर – ओशो ( गुरुओं के गुरु) की वैश्विक एकमात्र अध्यात्मिक साधना संस्था ओशोधारा में ईस वर्ष श्री दिवाकर पाटने जी (स्वामी दिवाकर जी ) को समर्थगुरु सिद्धार्थ औलियाँ जी द्वारा उनके सनातन धर्म / धम्मचक्र प्रवर्तन कार्य के लिए विदर्भ राज्य में अध्यात्मिक लहर को गति देणे के लिए ओशोधारा विदर्भ राज्य संयोजक के रूप मे नियुक्त किया गया ! उन्हे मै तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हुं ! आशा है ईसबार ओशोधारा का मार्ग ध्यान , योग , भक्ती, समाधि एवं सुमिरण की समर्थगुरु की मधुशाला में विदर्भ के अधिकतर खोजियों तथा मुमुक्ष इस पावन धारा में सत्य धर्म का स्नान करे ~ आचार्य विस्मय ,, नागपुर (ओशोधारा पश्चिमी झोनल संयोजक, भारत)