हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

उमरेड विधानसभा संगठन निहाय दौरा संपन्न -पदाधिकारियों का किया चयन..शशिकांत मेश्राम,दिलीप कांबळे बने उमरेड विधानसभा प्रभारी

spot_img

उमरेड विधानसभा संगठन निहाय दौरा संपन्न
-पदाधिकारियों का किया चयन..शशिकांत मेश्राम,दिलीप कांबळे बने उमरेड विधानसभा प्रभारी

उमरेड -बहुजन समाज पार्टी के हाई कमांड में महाराष्ट्र में भारी बदलाव किया।प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओ का भी चयन किया गया।
बुधवार दिनांक 28/12/23 को दोपहर 01:00 बजे उमरेड शहर के बसपा कार्यालय में उमरेड विधानसभा संगठन समीक्षा बैठक बहुजन समाज पार्टी के नागपुर जिल्हा अध्यक्ष मा. संदीप भाऊ मेश्राम की अध्यक्षता व नागपुर जिल्हा प्रभारी मा.राहुल भाऊ सोनटक्के, नागपुर जिल्हा प्रभारी मा.विलास भाऊ सोमकुंवर, जिल्हा कोषाध्यक्ष मा. प्रियाताई गोंडाने, जिल्हा महासचिव मा. प्रताप सूर्यवंशी सर व जिल्हा सचिव मा. अभिलेश वाहाने की प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुई lजिसमे उमरेड चुनाव क्षत्र के लिए शशिकांत मेश्राम,दिलीप कांबळे को प्रभारी चुना गया।सचिव पद पर अस्मिता मेश्राम चयन किया गया।

बैठक के अध्यक्ष मा. संदीप भाऊ मेश्राम ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में उपस्थितो से संघठन बांधनी पे जोर देकर आनेवाले लोकसभा विधानसभा और स्थानीय चुनावों की तैयारी में अभी से लग जाने की अपील करी।
कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक मा. राहुल भाऊ सोनटक्के
ने प्रदेश द्वारा दिए गए दिशा निर्देश समझाकर बताया कि अब हमे हर विधानसभा में दो प्रभारी और विधानसभा के चार झोन कर उसके चार झोन इंचार्ज नियुक्त करना हैं ।

Advertisements

जिल्हा प्रभारी मा. विलास सोमकुंवर जी ने अपना पुराना अनुभव साझा कर पिछले विधानसभा इलेक्शन के समय जो माहौल जो जोश उमरेड विधानसभा में था उससे ही अच्छा माहौल बनाकर उमरेड विधानसभा सीट जिताने की अपील की। जिल्हा महासचिव मा. प्रताप सूर्यवंशी जी ने बीजेपी खुद को जितवाने के लिए मशीनों और मनि माफिया मीडिया का गलत उपयोग कर अब किस प्रकार संविधान बदलने की कोशिश कर रही है आदि समझाकर बताया ।

बैठक में ही जिलाध्यक्ष मा.संदीप मेश्राम ने सर्वसहमति से मा.शशिकांत मेश्राम और मा.दिलीप कांबले की उमरेड विधानसभा प्रभारी तो मा. अस्मिताताई मेश्राम की उमरेड विधानसभा सचिव पद पे नियुक्ति की गई. सभी नवनियुक्तों का पुष्पगुच्छ और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक नागपुर जिल्हा सचिव मा. अभिलेश वाहाने ने एक । कार्यक्रम का कुशलता से संचालन उमरेड विधानसभा अध्यक्ष मा. पुनेश्वर जी मोटघरे ने तो आभार प्रदर्शन जिल्हा कोषाध्यक्ष मा. प्रियाताई गोंडाने जी ने किया ।

बैठक में मा.प्रदिप चव्हाण, मा.अभय गायकवाड, मा. अतुल जनबंधु, मा.बलवंत जांभूलकर, मा. प्रशांत मून, मा. भागवत म्हैस्कर, मा. श्रीकृष्ण खोबरागड़े, मा. राजकुमार उके, मा.दिलीप कांबले, मा.नरेंद्र मेश्राम, मा. गौतम वाघमारे, मा. उरकुडा ढोने, मा. अंकुश निकोसे, मा.गुरुदास शेंडे, मा.धीरज बोरकर, मा. प्रमोद खोबरागड़े, मा.दुधिराम जनबंधू इत्यादि पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

Advertisements