– एलायंस एयर की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी
शिमला.
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा को ले जा रहा विमान शिमला में आपातकालीन लैंडिंग करता है। तकनीकी खराबी के कारण एलायंस एयर को शिमला के जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। 42 सीटों वाले इस विमान को रनवे के बीच में अचानक रुकना पड़ा, क्योंकि पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाए। यात्रियों को पहले ही इस आपात स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया था, जिससे घटना के दौरान घबराहट से बचने में मदद मिली। खराबी के बाद धर्मशाला जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। यह विमान आमतौर पर दिल्ली-शिमला-धर्मशाला मार्ग पर संचालित होता है।
‘रनवे खत्म होने वाली जगह पर पहुंच गया प्लेन’
इस मसले पर हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की तरफ से भी बयान दिया गया है। उन्होंने शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम दिल्ली से शिमला सुबह की फ्लाइट से आए आज। उसकी लैंडिंग में कोई प्रॉब्लम जरूर हुई है। शिमला का एयरपोर्ट छोटा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। रनवे छोटा है, एक आम आदमी के नाते मैं यह कह सकता हूं… तकनीकी जानकारी मुझे नहीं है… मुझे ये लगता है कि प्लेन जब लैंड हो रहा था, तब शायद वो ग्राउंड जहां उसे टच करना चाहिए, तब वहां टच नहीं किया होगा। इसलिए वो स्पीड से निकला गया और उस प्वाइंट तक आ गया, जहां रनवे खत्म हो गया।”