हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में हिमाचल के डिप्टी सीएम समेत 44 यात्री थे सवार

spot_img

– एलायंस एयर की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी
शिमला.
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा को ले जा रहा विमान शिमला में आपातकालीन लैंडिंग करता है। तकनीकी खराबी के कारण एलायंस एयर को शिमला के जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। 42 सीटों वाले इस विमान को रनवे के बीच में अचानक रुकना पड़ा, क्योंकि पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाए। यात्रियों को पहले ही इस आपात स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया था, जिससे घटना के दौरान घबराहट से बचने में मदद मिली। खराबी के बाद धर्मशाला जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। यह विमान आमतौर पर दिल्ली-शिमला-धर्मशाला मार्ग पर संचालित होता है।

‘रनवे खत्म होने वाली जगह पर पहुंच गया प्लेन’

इस मसले पर हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की तरफ से भी बयान दिया गया है। उन्होंने शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम दिल्ली से शिमला सुबह की फ्लाइट से आए आज। उसकी लैंडिंग में कोई प्रॉब्लम जरूर हुई है। शिमला का एयरपोर्ट छोटा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। रनवे छोटा है, एक आम आदमी के नाते मैं यह कह सकता हूं… तकनीकी जानकारी मुझे नहीं है… मुझे ये लगता है कि प्लेन जब लैंड हो रहा था, तब शायद वो ग्राउंड जहां उसे टच करना चाहिए, तब वहां टच नहीं किया होगा। इसलिए वो स्पीड से निकला गया और उस प्वाइंट तक आ गया, जहां रनवे खत्म हो गया।”

Advertisements