आदर्श नगर की भीतरी सड़क पर भारी ट्रैफिक रोकने के लिए मनसे का आन्दोलन
वाड़ी,नागपुर – वाड़ी ट्रांसपोर्ट नगरी है।हर गल्ली में यातायात की समस्या है।इसे निजात पाने सोमवार को मनसे ने आन्दोलन किया।आन्दोलन में स्थानिक नागरिकोके साथ महिलाओ ने हिस्सा लिया।मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष राजूभाऊ उंबारकर,जिलाअध्यक्ष आदित्य भाऊ दुरुगकर के मार्गदर्शन में मनसे के अनिल पारखी,दीपक ठाकरे के नेतृत्व में किया गया।बताया गया कि आदर्श नगर के अंदर भारी वाहनों का आवागमन होने से नागरिकोंको परेशानी झेलनी पड़ रही है।इसे यातायात विभाग ने बन्द करने की मांग की गई।
महिलाओ ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए यातायात पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
विगत कुछ वर्षों से आदर्श नगर रोड से काटोल बाईपास रोड व खडगांव रोड आने वाली सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम होता है आदर्श नगर के महिला, पुरुष व बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।आदर्श नगर के लोग सड़क पर अपनी कार रखने से भी डरते हैं।लेकिन बाहरी वाहन खुलेआम अवैध पार्किंग करते है।इस पर यातायात विभाग का कोई अंकुश नही होने से समस्या बढ़ रही है।मनसे ने आरोप लगाया कि इसके लिए ट्रैफिक पुलिस प्रशासन जिम्मेवार है ।
इस समस्या को लेकर एमआईडीसी यातायात विभाग के पीआई बंसोड़ को ज्ञापन दिया लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नही होने की जानकारी अनिल पारखी ने दी।7 दिनों के भीतर समस्या को हल नही किया गया तो आन्दोलन की चेतावनी मनसे ने दी।पुलिस का बंदोबस्त तगडा रहा।
आन्दोलन में दिपक ठाकरे,अनिल पारखी , ओंकार तलमले,राकेश चौधरी, अजिंक्य वाघमारे,नितीन पिठोरे,सूरज भालावी,संतोष पाल,आकाश बाबर,विठोबा घुरडे,शुभम कळंबे,मुकेश मुंडेले,वेदांत रहांगडाले,संजय मानापुरे,दिनेश इंगळे,दिपक लाडी,रमेशजी साठवने,कृष्णा पांड्ये,सोनल भोयर,मंगला राऊत,रेखा फुलझले,रामावती बाई कोडापे,गीता गौतम, सुनिता तूरणकर,आचल बागडे,इंदुबाई रंगारी,वैशाली सोनवणे,आशाबाई नाथे,शालिनी साठवणे,रेखा मानापुरे,किरण ढाकणे,कुसुमावती तायडे, रेखाबाई गडपायले,शितल भगत,मंदा अंडेलकर,आदर्श नगर येथील महिला, पुरुष व मनसे सैनिक उपस्थित थे।