हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

वेल्ट्रीट अस्पताल पर कार्रवाई पर स्वास्थ मंत्री का स्थगन आदेश अब नहीं होंगी कल कार्रवाई..

spot_img

वेल्ट्रीट अस्पताल पर कार्रवाई पर स्वास्थ मंत्री का स्थगन आदेश
अब नहीं होंगी कल कार्रवाई..
वाड़ी,नागपुर
वाड़ी के वेल्ट्रीट अस्पताल पर कल बन्द करने की कार्रवाई होने वाली थी।वैसी खबर WH न्यूज़ ने प्रसारित की थी।लेकिन सोमवार नप को स्थगन आदेश मिलने से अब कल होने वाली कार्रवाई टल गई है।आदेश की प्रती सोमवार को शाम 6.30 बजे WH न्यूज़ को प्राप्त हुई।खबर लिखे जाने के पहले कोई आदेश प्राप्त नही हुआ।अब वेल्ट्रीट पर कल होने वाली कार्रवाई टल गई है।और संचालक को राहत मिली।अब स्वास्थ्य मंत्री क्या आदेश करते कब करते इसकी और सभी की नजर लगी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कैसा आदेश दिया प्रति पढ़िए..!