हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

असली शिवसेना ठाकरे की है -संजय राऊत

spot_img

असली शिवसेना ठाकरे की है -संजय राऊत
मुम्बई -महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जो शिवसेना के एक धड़े के प्रमुख हैं, ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी न्यायपालिका में विश्वास करती है और उम्मीद करती है कि सुप्रीम कोर्ट जून 2022 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित मामले में योग्यता के आधार पर अपना फैसला सुनाएगा.

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता संजय राउत ने हालांकि जोर देकर कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ही ‘असली’ शिवसेना है और जब शीर्ष अदालत 21 फरवरी को मामले की सुनवाई करेगी, तो सच्चाई सामने आ जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 2016 के नबाम रेबिया के फैसले पर पुनर्विचार के लिए शिवसेना के विभाजन से उत्पन्न जून 2022 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित याचिकाओं को सात-न्यायाधीशों की बेंच को भेजने से इनकार कर दिया. 2016 का फैसला अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने के लिए विधानसभा अध्यक्षों की शक्तियों से संबंधित है.

Advertisements

प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि 21 फरवरी को इस बात पर गुण-दोष के आधार पर विचार किया जाएगा कि विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी विधानसभा अध्यक्ष की शक्तियों पर 2016 के फैसले में संदर्भ की आवश्यकता है या नहीं.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ‘हमें न्यायपालिका में भरोसा है. हमें उम्मीद है कि फैसला गुण-दोष के आधार पर किया जाएगा. हमारी बहुमत की सरकार है और इसका गठन वैधानिक रूप से हुआ है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष मामले में सुनवाई लंबा करने के लिए इसे बड़ी पीठ को भेजना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में बहुमत का महत्व होता है और हमारी सरकार इसी आधार पर बनी है. हम लोगों के जनकल्याण के लिए काम कर रहे हैं.’

राउत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि जब शीर्ष अदालत अपना फैसला सुनाएगी तो सच की जीत होगी और न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘सरकारों और राजनीतिक पार्टियों को धन-बल के इस्तेमाल के जरिए अस्थिर नहीं किया जा सकता है. हम एक स्वच्छ राजनीतिक तंत्र चाहते हैं.’

Advertisements

लोकसभा में शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले ने पत्रकारों से कहा कि ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना का कानूनी रुख कमजोर है. उन्होंने कहा, ‘वे मामला बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन उनका रुख कमजोर है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) का लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास नहीं है और वह न्यायपालिका में भरोसा नहीं करती है. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय और भारत निर्वाचन आयोग में मामले को लंबा खींचने के लिए यह सब कुछ किया जो वे कर सकते थे.
2016 में पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अरुणाचल प्रदेश के नबाम रेबिया मामले का फैसला करते हुए कहा था कि अगर विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की पूर्व सूचना सदन के समक्ष लंबित है तो विधानसभा अध्यक्ष विधायकों की अयोग्यता की याचिका पर आगे नहीं बढ़ सकते हैं.