हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

अयोध्या को अब वाटर-वे की सौगात

spot_img

– श्रद्धालु सीधे पहुंचेंगे हल्दिया घाट
अयोध्या.
रामनगरी को एक और सौगात मिलने वाली है। यह सौगात उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो नौका विहार या नदी समुद्र की यात्रा में रुचि दिखाते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम सिटी कही जाने वाली अयोध्या को यह सौगात बहुत जल्द मिलने वाली है। इसे लेकर अब तैयारी भी तेज कर दी गई है। जल्द ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचने के लिए एक और मार्ग की सौगात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देने वाले हैं। वायु मार्ग , रेल मार्ग , सड़क मार्ग के बाद अयोध्या को पूरे देश से जोड़ने के लिए वाटर मार्ग का खाका का जल्द तैयार होने वाला है। योगी आदित्यनाथ के मुताबिक अब अयोध्या के सरयू नदी से बलिया होते हुए हल्दिया तक वॉटरवे तैयार किया जा रहा है। अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री ने मंच से कहा, “निकट भविष्य में हम लोग अयोध्या से बलिया होते हुए हल्दिया घाट तक वॉटरवे की शुरुआत करने जा रहे हैं.”
मिलती रही है सौगात
आपको बता दें कि जब भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या आते हैं तो अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और अयोध्या वासियों को कुछ न कुछ बड़ी सौगात देते हैं। इसी क्रम में अब अयोध्या से हल्दिया घाट तक जल मार्ग के जरिए भी यात्रा की जा सकती है। इस योजना से न सिर्फ अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और अयोध्यावासियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी, बल्कि जिस तरह वह रेल मार्ग वायु मार्ग और सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचते थे ठीक उसी तरह वह जल मार्ग से भी राम की नगरी अयोध्या पहुंच सकेंगे।