अब 13 भाषाओं में दे सकेंगे NIT यूजी की परीक्षा
दिल्ली – नीट यूजी परीक्षा का आयोजन मई में 07 तारीख, 2023 को होना है। यह एग्जाम 13 भाषााओं में आयोजित किया जाएगा। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल हैं।
, परीक्षा के लिए जल्द ही एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) एग्जाम के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेश पोर्टल neet.nta.nic.in पर रिलीज कर देगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नीट पंजीकरण पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी।
पिछले पांच सालों में इतने स्टूडेंट्स हुए शामिल
साल 2022- 18, 72, 341, साल 2021 – 161477, साल 2020- 1597345, साल 2019- 1519375, साल 2018- 13,26, 725
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा में सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे। वहीं, गलत आंसर देने पर (-1) काट लिया जाएगा। इसके अलावा, पिछले परीक्षा पैटर्न के अनुसार आंसर नहीं देने पर कोई मार्क्स नहीं दिया जाएगा।
NEET UG 2023: नीट यूजी परीक्षा अप्लाई करने के लिए ये हैं सिंपल स्टेप्स
मेडिकल स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर NEET UG 2023 के लिए पंजीकरण पर क्लिक करें। अब नया पंजीकरण चुनें। पंजीकरण पूरा करें, उत्पन्न क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें। अब नीट यूजी आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद अब, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और NEET 2023 आवेदन पत्र जमा करें।