अनुसया माता की पालकी १६ को निकलेगी पारडसिंगा
भक्त सेवा, पालखी सोहळा समिति व राम रो अन्नदान प्रतिष्ठान, पारडसिंगा
प्रेस क्लब नागपुर – भक्त सेवा, पालखी सोहळा समिति नागपूर व राम रोटी अन्नदान प्रतिष्ठान पारडसिंगा (वर्ष २८) द्वारा अनुसया माता की पालकी ११ से १८ फरवरी तक मनाई जाएगी। जिसमें नागपुर से अनुसया माता की पालकी १६ फरवरी को सुबह ५ बजे पालकी (पायदाळ) यात्रा का आयोजन लाकडीपुल से निकलकर अनुसया माता मंदिर पारडसिंगा के लिए निकलेगी।
विशेष आकर्षक माता का भव्य रथ बनाया जा रहा है। पालकी समापन पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध ऑडियो-विडियो गायक कोमल निनावे, उदय कुमार खडसे साथ लाइव कार्यक्रम होगा। इस पालकी यात्रा में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, मोहन मते, प्रवीण दटके, विकास कुंभारे, कृष्णा खोपडे, चरणसिंह ठाकुर, (अध्यक्ष पारडसिंगा मंदिर) गिरीश व्यास, श्रीकांत आगलावे, दयाशंकर तिवारी, किशोर पालांदुरकर, (अध्यक्ष मध्य नागपूर) पप्पू पानसे, धर्मा रामाणी, गुलशन मुनियार, संजय जगताप आदि का समावेश रहेगा। इसमें अनेक भक्तगण शामिल होगे।
इस पालखी कार्यक्रम के आयोजक सर्वश्री लहानु इंगले, राज वानखेडे, अमोल सनेश्वर, सतीश पवार, राजू रंगवानी, सौरभ इंगले, गणेश खडसे, कविता इंगले, उदय खडसे, बंडू, अनिल डोंगरे, रोहन सनेश्वर, राहुल बोंद्रे, श्याम चंदेल, नितीन सालवे, देवेंद्र वानखडे, आकाश खडसे, राजू सनेश्वर, माधवराव हटेकर, सुनील डोंगरे, विक्की वानखेडे आदि का समावेश है।
संपर्क -भक्त सेवा, पालखी सोहळा समिति व राम रो अन्नदान प्रतिष्ठान, पारडसिंगा
स्थान- नागपूर
श्री लहानुजी इंगले (अध्यक्ष)
९८६००२२२३४